BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.
Featured Video Play Icon

राजापार्क की भूमाफ़िया गैंग ने सरकारी संपत्ति डकार कर दिया गहलोत सरकार के मुँह पर तमाचा

367

सरकारी जमीन के किराये की मलाई खा कर चोर कर रहे सीना जोरी

पंचवटी सर्कल राजापार्क का गुंडाराज आया सुर्खियों में
राजस्थान शासन-प्रशासन के दिग्गज भी बने भूमाफिया
डिप्टी रजिस्ट्रार देशराज यादव चढ़े एसीबी के हत्थे

राजापार्क भूमाफ़ियाओं की गैंग सरकारी संपत्ति डकार कर दे रही गहलोत सरकार के मुँह पर तमाचा ,पंचवटी सर्कल पर सहकारिता व सरकार की अन्य ज़मीनों पर भूमाफियाओं का कब्ज़ा जिसमें शामिल है शासन-प्रशासन के दिग्गज भी

इन अतिक्रमित ज़मीनों की अवैध किराया वसूली की किश्त जाती है न जाने कहाँ- कहाँ?

देशराज यादव भी पंचवटी सर्कल पर स्थित सहकारिता की ज़मीन बनी दुकान की सील खुलने के एवज में माँग रहा था 20 लाख की रिश्वत , कोऑपरेटिव सोसाइटी की जमीन पर निर्मित किराए पर चल रहे ऑफिस के दो कमरों की सील खोलने के लिए शेष 5 लाख की रिश्वत लेते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां) देशराज यादव और निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह एसीबी के चढ़े हत्थे

पंचवटी सर्कल की सहकारिता व अन्य सरकारी ज़मीनों का लगातार चीरहरण कर रहे भाजपा के दो पूर्व पार्षद सहित 6-7 भूमाफ़िया* सहकारिता विभाग की ज़मीन,पुराने सरकारी डाकघर,सरकारी स्कूल और बन्नूवाल कमेटी की करोड़ों की ज़मीन खुर्द-बुर्द कर अतिक्रमण कर अवैध व्यवसायिक निर्माण कर अवैध किराया वसूली का धंधा ज़ोरों पर

शालिनी श्रीवास्तव / हिलव्यू समाचार जयपुर । हिलव्यू समाचार में लगातार प्रकाशित होती ख़बरों ने लगातार भूमाफियाओं का खुलासा किया ।इन भूमाफियाओं और अतिक्रमणकारियों का लगातार हवाला दिया गया और तो और फ़र्ज़ी दस्तावेजों, फ़र्ज़ी स्टाम्पों के साथ बेचान व किरायेनामोँ की ख़बर को भी उजागर किया गया यहाँ तक कि अवैध दुकानों की सील खोलने की एवज में 20 लाख की रिश्वत का हवाला भी दिया गया था। इन सभी खबरों को लेकर ही अब कुछ कुछ यक्ष प्रश्न है सरकार के कर्णधारों से भी की आखिर —

◆ देशराज सहायक रजिस्ट्रार जबकि डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर आसीन क्यों? ◆24 जून को ऑफिस सील करने की क्या थी वजह? ◆नीलकमल शुक्ला की सिंधु नगर कोऑपरेटिव सोसायटी का ऑफिस किस कॉलोनाइजर से लिया गया था किराए पर ?◆आरोपी देशराज यादव इस जमीन को किस बिल्डर के जरिए लेना चाहता था ?◆24 जून को किस आधार पर देशराज यादव ने पंचवटी सर्कल स्थित सहकारिता की ज़मीन पर बनी दुकानें सील कीं?◆पंचवटी सर्किल पर स्थित सहकारी समिति के ऑफिस में किन किन सोसायटी  के दस्तावेज मौजूद हैं ◆किस आधार पर इन दुकानों का निर्माण हुआ?◆ किस आधार पर इन दुकानों को सील किया गया?◆किस आधार पर सील खोली जा रही थी?◆किस आधार पर देशराज यादव सहायक रजिस्ट्रार या    डिप्टी रजिस्ट्रार पंचवटी सहकारिता की ज़मीन को पाना चाहता था?

आख़िर पंचवटी सर्कल की सरकारी ज़मीनों व संस्थाओं को अनुदान में मिली ज़मीनों से क्या रिश्ता है निम्न लोगों का—

1.हरभजन सिंह (बबला) का ? 2.देवेंद्र सिंह उर्फ़ शंटी का (पूर्व पार्षद)?3.बलदेव सिंह का (पूर्व पार्षद)?4.भूपेंद्र सिंह का (पप्पी) ?  5.सुभाष महला का?6.नसीम पहलवान का?7.रोबिन सिंह का ? (पूर्व चैयरमैन नगर निगम)8.तुलसी त्रिलोकानी का?9.सुनील सूजी का10.बनवारीलाल शर्मा का?

उपरोक्त प्रश्न का जवाब दें निम्न विभाग के ज़िम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि-

1.स्वायत्त शासन विभाग?2.सहकारिता विभाग?3.मेयर नगर निगम ग्रेटर जयपुर 4.आयुक्त नगर निगम ग्रेटर,जयपुर 4.निदेशक शिक्षा विभाग5.उपायुक्त मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर6.क्षेत्रीय विधायक कालीचरण सर्राफ़7.क्षेत्रीय वार्ड 149 पार्षद स्वाति परनामी9.क्षेत्रीय थाना इंचार्ज ,10. मुख्यमंत्री महोदय

एक तरफ तो राजस्थान में गहलोत सरकार बड़े-बड़े फ़ैसले लेकर जनता का दिल जीतने की कोशिश कर रही है लेकिन वहीं दूसरी ओर राज्य में बढ़ते सरकारी व निजी संपत्तियों पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण इसकी साख को लगातार खोखला कर रहे हैं।

इन भूमाफियाओं के सिरमौर भाजपा विधायक कालीचरण सर्राफ मालवीयनगर विधानसभा का कहना है की “”क्या कर लेगा सुप्रीम कोर्ट? राजापार्क पंचवटी सर्कल के भूमाफियाओं को पनपाने में भाजपा विधायक कालीचरण सर्राफ का ही सबसे बड़ा हाथ है ।

बिल्डिंग बायलॉज की सरेआम धज्जियाँ उड़ा रहे हैं बिल्डर्स और भूमाफ़ियाओं की गैंग सरकारी संपत्ति डकार कर आये दिन सरकार के मुँह पर तमाचा जड़ रही है।राजधानी का दिल कहे जाने वाले राजापार्क का यही हाल है किसी भी गली में प्रवेश कर जाएँ आपको अवैध निर्माण आसानी से देखने को मिल जायेंगे। नगर निगम मालवीय नगर जोन क्षेत्र में आने वाली इन सरकारी ज़मीनों पर भूमाफ़ियाओं का बाप बनकर बेचान और किराया वसूली सरकार व प्रशासन के मुँह पर तमाचा है




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »