रिश्वत लेने के लिए दिल्ली से आई थी कोटा
जाते समय कोटा ACB ने चलती ट्रेन से किया गिरफ्तार
परिवादी से करी थी 50 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोटा की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते दिल्ली के मानसरोवर पार्क शहादरा में पोस्टेड घूसखोर सहायक उप निरीक्षक महिला (ASI) रेखा सिंह को ट्रेप किया है। ASI रिश्वत लेने के लिए दिल्ली से चलकर कोटा में परिवादी के घर तक पहुंच गई। महिला ASI ने FIR से नाम हटाने व केस को कमजोर करने की एवज में परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड करी थी।
एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया की 15 नवंबर 22 को परिवादी आशीष सैनी ने कोटा ACB चौकी में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था उसकी पत्नी ने 10 सितंबर को उसके खिलाफ दिल्ली के मानसरोवर पार्क शाहदरा थाने में मामला दर्ज है। मामले में परिजनों का नाम हटाने और केस कमजोर करने की एवज में ASI रेखा सिंह 50 हजार रिश्वत की मांग कर परेशान कर रही है। 14 हजार रूपए पहले ही ले चुकी। बाकी 36 हजार की ओर डिमांड कर रही है।
शिकायत सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई जिसके बाद कोटा एसीबी की टीम ने तुरंत जाल बिछाया। गुरुवार को रिश्वत की रकम लेने दिल्ली से कोटा आई आरोपी ASI ने परिवादी से 20 हजार की रिश्वत ली और ट्रेन में बैठकर दिल्ली रवाना हो गई ।
लेकिन इधर इशारा मिलते ही ACB की टीम भी ट्रेन में चढ़ गई व अगले स्टेशन गुड़ला में उसे ट्रेन से उतार कर गिरफ्तार किया। फिलहाल एसीबी की टीम द्वारा महिला ASI से पूछताछ की जा रही है। व उसके आवास व ठिकाने पर तलाशी में जुटी है। आरोपी