सेक्टर 02 जवाहर नगर में निगम हैरिटेज की करोड़ों की ज़मीन पर चल रही अवैध प्राइवेट पार्किंग
वार्ड 93 के सेक्टर 02 में सार्वजनिक पार्क के पास नगर निगम हैरिटेज की करोड़ों की ज़मीन पर स्थानीय कुछ प्रभावशाली लोगों ने पार्षद नीरज अग्रवाल के साथ मिलकर प्राइवेट पार्किंग की आड़ में कब्ज़ा कर लिया है। हिलव्यू समाचार की टीम ने इसकी पड़ताल की तो कुछ तथ्य सामने आए-
◆ स्थानीय कुछ लोगों के पास अतिरिक्त कार है जिसकी पार्किंग के लिए इस जगह को प्राइवेट पार्किंग में बदल दिया गया है।
◆300 रुपये प्रतिमाह में सेक्टर 02 के लोग यहाँ कार पार्क करते हैं।
◆इस अवैध प्राइवेट पार्किंग में 02 गार्ड दिन व रात के लिए लगाएँ गए हैं
◆प्रत्येक गार्ड की तनख़्वाह 10,000 यानी दस हज़ार है।
◆ निगम की इस ज़मीन पर चल रही इस अवैध प्राइवेट पार्किंग में गाड़ी धोने के चार्जेज़ अलग हैं।
◆कोई भी बाहरी व्यक्ति यहाँ कार बिना अनुमति के खड़ी नहीं कर सकता।
क्या सरकार ने यह संपति पार्षदों, विधायकों या प्रभावशाली लोगों के लूटने के लिए लावारिस छोड़ दी हैं। आदर्शनगर ज़ोन उपायुक्त के संज्ञान में यह अवैध प्राइवेट पार्किंग का मुद्दा होगा जल्द पेश।