जयपुर हिलव्यू समाचार। आचार्या हिमानी शास्त्री द्वारा होली और नारी का “सरोकार” लाइव टॉक शो का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित होटल में किया गया । इस अवसर पर राम सिंह राव,राज्य मंत्री व चेयरमैन वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी ने प्रदेशवासियों को विशेष संदेश देते हुए कहा कि धर्म और आस्था में आधुनिकता के साथ-साथ पौराणिकता भी जीवित रहे और हम अपनी संस्कृति व संस्कारों को जीवंत रखें यह हर त्यौहार की विशेषता होनी चाहिए। महिलाओं को संदेश देते हुए राव ने कहा कि महिला संसार की शक्ति है और इस शक्ति के साथ संस्कार जीवित रहते हैं अतः स्त्री के अस्तित्व को नकारा नहीं जा सकता । व आचार्या हिमानी शास्त्री ने बताया कि होली हमेशा से उल्लास और रंगों का त्यौहार माना जाता है और इस बार यह महिला दिवस के साथ ही मनाया जा रहा है। भारत में हर त्यौहार महिलाओं के इर्दगिर्द ही केंद्रित रहते हैं और इनमें होली को विशेष स्थान प्राप्त है। सामाजिक व्यवस्था कुछ ऐसी है कि इस त्यौहार को नारी के आनंद और मौज मस्ती के रुप में देखा जाता है किंतु इसके कई पहलू हैं। कुछ सकारात्मक तो कुछ नकारात्मक !पहले महिला घरवालों की बंदिशों में रहती हैं और सोचती है शादी के बाद कुछ आज़ादी मिलेगी और होली अपने अंदाज़ में मनाऊँगी; लेकिन ससुराल में फिर वही बंदिशें और आडंबर आ जाते हैं । ऐसे में आख़िर महिला रसोई घर और घरवालों के लिए होली के इंतज़ामों में ही लगी रह जाती है । यह बात तो सिर्फ एक होली के त्यौहार की है, लेकिन इसके ज़रिए हम महिलाओं को बताना चाहती हैं, कि किसी भी त्यौहार या दिन को वह भी वैसे ही सेलिब्रेट करना चाहती हैं जैसे पुरुष व घर इसमें वक्ता अतिथि के रूप में प्रियंका जैन रजिस्टर्ड डायबिटीशियन,डॉ सीमाथनी चतुर्वेदी असिस्टेंट प्रोफेसर मैनेजमेंट,डॉ पूनम शर्मा शिक्षाविद,एकता अग्रवाल पूर्व प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा,डॉ नेहा प्रसाद स्कीन स्पेशलिस्ट ने महिलाओं के बीच अनुभव व विचार साझा किए। इस दौरान शहर की अलग-अलग फील्ड की महिलाएं एकत्रित हुई और होली व महिला दिवस सेलिब्रेट किया इसमें लगभग 100 महिलाओं ने हिस्सा लिया ।
EventsFashion Worldहिलव्यू जयपुरहिलव्यू प्रमुख ख़बरें
होली और नारी का सरोकार लाइव टॉक शो
By Shalini ShrivastavaMar 05, 2023, 09:41 am0
191
Previous Postआचार्या हिमानी शास्त्री द्वारा होली और नारी का सरोकार लाइव टॉक शो आयोजित
Next Postकांग्रेस के विरुद्ध जयपुर में युवाओं के हल्लाबोल में उमड़ा जनसैलाब