सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के मसावता गांव (नारौली) और दर्रा नया गांव (रोधंई) में भागवत कथा का हुआ आयोजन
नवल किशोर मीना को पंच पटेलों और ग्राम वासियों ने किया सम्मानित
सपोटरा हिलव्यू समाचार ।
आज 26 जून को सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के मंडरायल तहसील के दर्रा नया गांव (रोधंई) में भागवत कथा का आयोजन किया गया एवं सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के मसावता गांव (नारौली) में नवनिर्मित मंदिर हीरामण बाबा की मूर्ति की स्थापना के उपलक्ष में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में नवल किशोर मीणा मनोहरपुरा को स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा आमंत्रित कर स्थानीय पंच पटेलों द्वारा माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवल किशोर मीणा द्वारा वहां पर उपस्थित क्षेत्रवासियों व स्थानीय लोगों को भव्य मंदिर निर्माण की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
मीणा ने कथा वाचन कर रहे शास्त्री जी को कथा वाचन पर बधाई दी एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
भागवत कथाओं में भारी मात्रा में तीन-चार ग्राम पंचायतों के ग्रामवासियों ने शिरकत की। दर्रा नया गांव (रोधंई) में भागवत कथा के बाद प्रसादी का भी आयोजन किया जिसमें सभी ग्राम वासियों द्वारा प्रसादी ग्रहण की गई।