हिलव्यू समाचार की ख़बर का असर ……चला बुलडोज़र ज़ीरो सेटबैक पर हिलव्यू समाचार की ख़बर का बड़ा असर गोपालपुरा बायपास पर अधिगम संस्थान से सटी अवैध बिल्डिंग भी हुई ज़मीदोज़ । गत 14 जनवरी के प्रकाशित अंक और 10 जनवरी को हिलव्यू समाचार के डिजिटल चैनल एचएस न्यूज़ में हिलव्यू समाचार ने प्रश्न उठाया था कि–◆अधिगम के बिल्कुल सटकर खड़ी बिल्डिंग भी ज़ीरो सेटबैक पर बनी है इसे क्यों छोड़ दिया जेडीए ने ? ◆ प्रकाशित अंक का मुख्य पृष्ठ पर अंकित था कि “अधिगम संस्थान ही नहीं पूरा गोपालपुरा बायपास है अवैध निर्माणों व अतिक्रमणों का अड्डा” । ज्ञात रहे कि-राजस्थान में सेकेंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका व भूपेंद्र सारण के अधिगम कोचिंग सेंटर पर जेडीए प्रशासन ने अतिक्रमण व अवैध की कार्यवाही करते हुए बुलडोज़र चला दिया। दोनों मुख्य आरोपी अब तक नहीं पकड़े जा सके। अधिगम कोचिंग संस्थान गोपालपुरा बायपास की बिल्डिंग दो आवासीय प्लॉट को मिलाकर बनाई गई थी।जिस कॉर्नर प्लाट पर कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग बनी हुई है उसमें सरकारी जमीन भी दबी थी और ज़ीरो सेटबैक पर बिल्डिंग का अवैध निर्माण हुआ था। इस बिल्डिंग में अधिगम कोचिंग के नाम से कोचिंग क्लासेज का संचालन किया जा रहा था जो कि पेपर लीक माफ़ियाओं का कोचिंग संस्थान था। अंततः जेडीए ने बिल्डिंग को अवैध करार देते हुए ध्वस्त कर दिया इसी श्रृंखला में भूपेंद्र सारण व उनके भाई गोपाल सारण की निजी संपत्ति 67- C रजनी विहार,हीरापुरा जयपुर को अवैध निर्माण ज़ीरो सेटबैक पर बना होने के कारण ध्वस्त कर दिया गया ।ख़बर का असर–और अब 20 जनवरी को अधिगम कोचिंग के सटकर खड़ी बिल्डिंग को ज़ीरो सेटबैक पर बनी होने के कारण जेडीए द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
Home Hillview E-Paper हिलव्यू समाचार की खबर पर गोपालपुरा बाइपास में अधिगम संस्थान से सटी अवैध बिल्डिंग पर भी चला बुलडोज़र
Hillview E-PaperSpecial Videoमन की बातहिलव्यू जयपुरहिलव्यू प्रमुख ख़बरेंहिलव्यू राजस्थानहिलव्यू. क्राइम रिपोर्ट
हिलव्यू समाचार की खबर पर गोपालपुरा बाइपास में अधिगम संस्थान से सटी अवैध बिल्डिंग पर भी चला बुलडोज़र
By Shalini ShrivastavaJan 21, 2023, 03:23 am0
191
Previous Postअधिगम संस्थान ही नहीं पूरा गोपालपुरा बायपास है अवैध निर्माणों व अतिक्रमणों का अड्डा
Next Postराज्य सरकार को धोखा देने पर मिला पदोन्नति का तोहफ़ा?