BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

हनीट्रेप मामले मे तीन महिलाओं एक व्यक्ति सहित चार गिरफतार

306

व्यापारी के साथ हनी ट्रैप मामले में थाना जैतसर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

रेप का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल 

क्यूआर कोड द्वारा स्कैन कर 74 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करवाए

हिलव्यू समाचार श्रीगंगानगर 30 जून। मोबाईल फोन एसेसरीज के होलसेल व्यापारी के साथ हुये हनी ट्रैप के मामले में थाना जैतसर पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर 3 महिलाओं समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

एसपी परिस देशमुख ने बताया कि गुरुवार को परिवादी तरुण शर्मा निवासी वार्ड नम्बर 20 पदमपुर ने थाना जैतसर पर रिपोर्ट दी कि वह मोबाईल फोन एसेसरीज के होलसेल सप्लाई का काम करता है। आज से लगभग 4 महीने पहले उस के किसी जानकार ने सुखी नामक युवती का मोबाईल नम्बर दिया था, जिस पर उस की युवती से बातें होने लगी। 20 जून की सुबह उसे बंसल बिहार कॉलोनी जैतसर में मकान पर बुलाया, जहा पर युवती ने दो अन्य साथी महिलाओं व दो पुरूषों को साथ वाले कमरे में पहले से योजनाबद्ध तरीके से बैठा रखा था। मकान में पहुंचते ही युवती आपतिजनक स्थिति मे खड़ी हो गई तभी उसके साथी आ गए और रेप का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। डरा-धमका कर उसकी युवती के साथ फोन से वीडियो बना लिया और 2 लाख रुपये की मांग की। 74 हजार रुपये क्यूआर द्वारा स्कैन कर पवन कुमार के खाता में ट्रांसफर करवा लिया।

पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई हनुमान प्रसाद के सुपुर्द किया गया। मामले में अनुसंधान अधिकारी मय टीम ने तकनीकी अनुसंधान व मुखबीर की सुचना पर आरोपी पवन कुमार पुत्र रामकुमार (24) निवासी रामजीवाला थाना समेजा कोठी, कमलेश देवी पत्नि सुरेन्द्र कुमार (35) निवासी 22 पीएस थाना रायसिंहनगर, सुखजीत कौर उर्फ सुखी पत्नि जसपाल सिंह उर्फ जसकरणसिंह (36) निवासी 27 आरबी थाना रायसिंहनगर व इमरती देवी पत्नी लादूराम (58) निवासी चक 73 एमपी थाना समेजा कोठी हाल रायसिंह नगर को गिरफ्तार किया है ।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »