कर्मठ मीडियाकर्मियों को दिया इंडियन मीडिया वारियर्स अवार्ड “
जयपुर / मुकेश मिश्रा:- “समाज के बेहतर उत्थान में मीडिया की भूमिका हमेशा से अग्रणी रही है और रहेगी भारत में लोकतंत्र प्रतिदिन और मजबूत हुआ है यह हमारी सशक्त मीडिया का ही परिणाम है” ये कहना है राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री राम सिंह राव का वे यहाँ पूरण राव स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
कर्मठ मीडियाकर्मी स्व.पूरण राव की स्मृति में “इंडियन मीडिया वारियर्स अवार्डस – 2023” का सफल आयोजन शनिवार को मालवीय नगर स्थित इएचसीसी ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता करने वाले देश भर से चुनिंदा 20 मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया।
सत्यमेव न्यूज़ के फाउंडर डायरेक्टर श्री पूरण राव की प्रथम पुण्यतिथि पर एटर्नेल हॉस्पिटल जयपुर के तत्वाधान में आयोजित इस सम्मान समारोह में गोपाल शर्मा तथा श्रीमती पूनम खंगारोत ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फ़ारूक़ अफरीदी, वरिष्ठ पत्रकार और राजस्थान के पूर्व सूचना आयुक्त नारायण बारेठ, टेडक्स स्पीकर, कलाकार तथा केयर्न गैस एंड ऑइल के महाप्रबंधक अयोध्या प्रसाद गौड़ , पूनम खंगारोत , सुधीर माथुर , सतीश समरायवाला, चौथमल भगेरिया आदि थे, जबकि अध्यक्षता तथा संचालन स्निप -सत्यमेव नेटवर्क इंडिया हेड एवं पूरण राव स्मृति संस्थान की अध्यक्ष निर्मला राव ने किया।
सम्मानित होने वाले मीडियाकर्मियों में डॉक्टर राजीव मुंजाल, मीर अल्ताफ, मनेंद्र प्रताप सिंह, तसीम अहमद, विक्रम राजपुरोहित, डॉक्टर प्रभात शर्मा, डॉक्टर सुखदेव राव , सुनील पंडित, प्रशांत गुप्ता, प्रेरणा शर्मा, मुकेश दाधीच, मुकेश मिश्रा , मेघा तिवारी , दुर्ग सिंह राजपुरोहित, सुनीता तेवारी आदि प्रमुख है।
समारोह के दौरान जाने माने जादूगर आर के सोनी ने अपने मैजिक शो से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान सत्यमेवन्यूज़ श्री पूरण राव स्मृति सम्मान सत्यमेव स्टार अवार्ड भी दिए गए जिसमे जयपुर, मेड़ता, सवाई माधोपुर, धौलपुर, सिरोही, बूंदी, जोधपुर,करौली आसलपुर प्रतापगढ़ आदि के संवाददाताओं को सम्मानित किया गया।
गायक सिराज आलम ने अपने सुमधुर गीतों से कार्यक्रम का समां बांधा। कार्यक्रम के मध्य हेल्थ टॉक के जरिये इंटरेक्टिव सेशन में वरिष्ठ चिकित्सकों ने वर्तमान लाइफस्टाइल और गंभीर बीमारियों पर अपने विचार रखे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ चिकित्सक सुबोध भंडारी, सोशल एक्टिविस्ट पूनम खंगारोत, महिला उद्यमी विनीता खत्री आदि विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियों को गेस्ट ऑफ़ ऑनर दिया गया।