यंग टैलेंट को एक मंच देने के लिए इंटर स्कूल इवेंट 2023 का आयोजन
रामबाग स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल में हुआ भव्य शुभारंभ इंटर स्कूल इवेंट 2023 का
प्रिंसिपल कमलजीत यादव द्वारा सरस्वती माता की मूर्ति को माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ
सीबीएसई के 25 से ज्यादा स्कूल कर रहे हैं पार्टिसिपेट
टीम भावना और सहयोग की भावना का विकास करने के उद्देश्य से किये जा रहे इवेंट
पहचान कौन, टुगेदर वी राइम, क्रिएट रील टर्न अराउंड प्रतियोगिता में पहले स्थान पर जयपुर इंटरनेशनल स्कूल दूसरे स्थान पर भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम और तीसरे स्थान पर जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल रहा*
शालिनी श्रीवास्तव / जयपुर हिलव्यू समाचार।
रामबाग स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल इवेंट 2023 का शुभारंभ 19 जुलाई से किया गया। प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने बताया कि यंग टैलेंट को एक मंच देने के लिए इंटर स्कूल इवेंट 2023 का आयोजन कल्चरल यूनिटी इन इंडिया थीम पर आयोजित किया जा रहा है | यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर सीबीएसई से संबंध 25 से ज्यादा स्कूल पार्टिसिपेट कर रहे हैं | इस इंटर स्कूल इवेंट के माध्यम से विभिन्न एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट कर के प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे,साथ ही उनमें टीम भावना, सहयोग आदि का भी विकास होगा |
आज 19 जुलाई को पहचान कौन, टुगेदर वी राइम, क्रिएट रील टर्न अराउंड कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें प्ले ग्रुप से कक्षा 5 तक के स्टूडेंट ने भाग लिया | आज जयपुर इंटरनेशनल स्कूल पहले स्थान पर रही, दूसरे स्थान पर भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम रही और तीसरे स्थान पर जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल रही | इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए |कल 20 जुलाई को कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के बच्चे कवर पेज डिजाइनिंग, इंडियन फोक सोंग ,पेंट विदाउट ब्रश पेंटिंग में भाग लेंगे | कार्यक्रम में 95 एफएम तड़का से आरजे शिवांगी और जयपुर दूरदर्शन से समाचार वाचिका दिव्या चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई |