6 अप्रैल की सुबह जयपुर के अजमेर रोड 200 फीट बाइपास के पास आरोपी शुभम ने कार आड़ी लगाकर कॉलेज बस को रूकवा कर कॉलेज बस में अंदर घुस आया, जबकि उसके साथी ने ड्राइवर को बस से नीचे उतार लिया। इस दौरान बस में घुसे शुभम ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की। उसके बाल खींचे और उस पर थप्पड़ों की बौछार कर दी । एग्जाम देने जा रही इस छात्रा पर तेजाब डालने और उसको जान से मारने की धमकी देकर शुभम वहां से भाग गया। ।
पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह पहले परिवार के साथ आरोपी शुभम शेखावत के पड़ोस में रहते थे। पड़ोसी होने के कारण आरोपी का घर पर आना-जाना था और उससे बातचीत भी थी। करीब डेढ़ साल पहले वह दूसरी जगह रहने लगे। आरोप है कि उसके बाद से शुभम शेखावत उससे मोबाइल पर बात करने की कोशिश करता था। छात्रा ने बात करने से मना कर उसके नंबर भी ब्लॉक कर दिए थे । लेकिनआरोपी शुभम मोबाइल नंबर बदल-बदल कर उससे बात करने की कोशिश करता था।