सिमलौद मुख्यालय पर बजट के अभाव के चलते पिछले दो वर्षो से नरेगा कार्य ठप्प –
जाग्रत महिला संगठन व युवा मंच सहित दूसरी लाइन की महिलाओ ने सौंपा ज्ञापन
फिरोज़ खान
बारां।सिमलोद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पिछले दो वर्षो से महात्मा गांधी नरेगा योजना बंद पड़ी है। संगठन की महिला व युवा मंच के सदस्यों ने जिला प्रशासन व उप जिला प्रशासन व वन विभाग व ग्राम पंचायत सिमलोद में लगातार गुहाई लगाई परंतु पंचायत समिति किशनगंज के विकास अधिकारी का कहना है कि हमारे स्तर से हमने जिला परिषद बारां को कार्यों की स्वीकृति के लिए भेज रखे हैं। पर वहा से आज तक वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पुनः जिला परिषद कार्यालय में संपर्क करके नरेगा शुरू करवाने का प्रयास किया जावेगा। ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी सचिव संकेश डे बताया कि हम तो हम ही परेशान हों रहे हैं।
सेकंड लाइन की महिलाओ व युवा संगठन ने ग्राम पंचायत पर जाकर कहा मनरेगा कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू नही हुआ तो हमे मजबूर होकर पंचायत समिति किशनगंज पर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।ज्ञापन देने वालो में विमला बाई, संगीता बाई , राजेश बाई, गुड्डी बाई ललता बाई, गुड्डीबाई सहित युवा मंच सदस्य टीना बाई, कमला बाई, आशिम राजेश बाई, पिंकी, पूजा, सोनू, अनिल आदि उपस्थित थे। पंचायत ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच चतरू राम भील को ज्ञापन दिया गया।
हिलव्यू राजस्थान
सिमलौद मुख्यालय पर बजट के अभाव के चलते पिछले दो वर्षो से नरेगा कार्य ठप्प
By फिरोज़ खानNov 10, 2022, 12:31 pm0
187