बेरोजगार छात्रों को 3000 रुपये देकर बैंकों में खाता खुलवाकर उन खातों को साइबर ठगों को 13000 रुपये में बेचते थे दोनों भाई ।
आदित्य जांगिड़ और उसके भाई रवि जांगिड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सेक्सटॉर्शन ओर ओएलएक्स पर धोखाधड़ी करने वाले ठगों को 13000 में बेचते थे बेंक खाता
9 बैंक खाते किट, 7 बैंकों के चेक, 24 अन्य बैंक खातों का विवरण सहित अन्य जरूरी दस्तावेज और एक स्विफ्ट कार बरामद
जयपुर । सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने साइबर ठगी के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी सगे भाई जयपुर में चाय की थड़ी पर बैठे बेरोजगार छात्रों को विश्वास में लेकर एडवांस 3000 रुपये देकर पहले उनका विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाते। बाद में उन्ही बेंक खातों को साइबर ठगों को 13000 रुपये में बेच देते थे ।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने 5 अप्रेल को थाना जवाहर नगर क्षेत्र में फर्जी तरीके से एटीएम तैयार कर दिन में 10-12 लाख रुपए एटीएम से निकालने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 11.73 लाख जब्त किये थे। इस मामले में सीआईडी, जयपुर, भरतपुर और कोटा पुलिस द्वारा अब तक कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
एडीजी एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम लगातार इन अभियुक्तों के गिरोह पर नजर रखे हुए थे। डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश के मोनिटरिंग और एएसपी हरिराम कुमावत के सुपरविजन में आसूचना संकलन के दौरान टीम को आदित्य जांगिड़ (24) और उसके भाई रवि जांगिड़ (21) निवासी थाना खेड़ली जिला अलवर हाल जयपुर के बारे में सूचना मिली। सूचना पर इनके बारे में जानकारी हासिल की गई और उन पर निरंतर सीआईडी टीम द्वारा नजर रखी गई।
टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी आदित्य जांगिड़ पहले अलवर में टेलीपरफारमेंस नाम की कंपनी में कस्टमर केयर पर करीब 2 साल काम कर चुका है।
डीआईजी क्राइम डॉ राहुल प्रकाश ने बताया कि आरोपीयों द्वारा अपने गैंग के असलम फौजी से छात्रों का टेलीपरफारमेंस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का नियुक्ति प्रस्ताव पत्र फर्जी तरीके से बनवाकर उनसे बैंक में खाता खुलवाकर बैंक खाते के दस्तावेज, चेक बुक, एटीएम, एटीएम पिन आदि का लिफाफा प्राप्त कर सेक्सटॉर्शन ओर ओएलएक्स पर धोखाधड़ी करने वाले ठगों को 13000 में बेचा जाता था ।
दोनों साइबर ठगों के पास से क्राइम ब्रांच टीम ने 9 बैंक खातेदारों के खाते किट, 7 अन्य बैंकों के चेक, 24 अन्य बैंक खातों का विवरण तथा अन्य जरूरी दस्तावेज सहित एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है।