नकली घी मामले में कई समय से फरार चल रहे सोनू कुमार मूलवानी को जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी वैस्ट वन्दिता राणा ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने नकली घी मामले में कई समय से वांछित चल रहे आरोपी शिवकुमार मंगल (33) निवासी जेडीए कॉलोनी करणी विहार को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी से पूछताछ के लिए उसे आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
इस मामले में पूर्व में एक आरोपी सोनू कुमार मूलवानी (38)निवासी शेखावाटी नगर मुरलीपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया जा चुका है। 17 अक्टूबर 2022 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि करणी विहार थाना इलाके में स्थित अरिहंत वाटिका धावास में बड़े पैमाने पर सरस एवं कृष्णा ब्रांड के नाम से नकली देशी घी तैयार कर बाजार में विक्रय किया जा रहा है। जिस पर खाद्य विभाग, दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर व पुलिस थाना करणी विहार की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अरिहंत वाटिका धावास जयपुर से आरोपित योगेन्द्र कुमार जैन के कब्जे से मौके पर नकली सरस ब्रांड देशी घी के अलग-अलग पैकिंग में कुल 181 लीटर घी व नकली कृष्णा ब्रांड देशी घी के अलग-अलग पैकिंग में कुल 351.200 लीटर नकली घी एवं नकली घी तैयार करने के बर्तन व पैकिंग सामग्री जब्त कर गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी सोनू कुमार मूलवानी उर्फ सोनू सिंधी और शिवकुमार मंगल आरोपित योगेन्द्र जैने के साथ मिलकर अलग-अलग ब्रांड के नाम से नकली देशी घी तैयार बाजार में विक्रय करने में लिप्त पाया गया है। आरोपी प्रकरण दर्ज होने के पश्चात से पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था।