BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

संस्कृति युवा संस्था द्वारा राजस्थान गौरव सम्मान समारोह आयोजित

157

‘‘राजस्थान गौरव’’ सम्मान से 34 विभूतियां अलंकृत
प्रतिभाओं को आगे बढने का अवसर देना चाहिए
गरिमापूर्ण व्यक्तित्व का सम्मान समाज का दायित्व-कलराज मिश्र

जयपुर 03 अप्रेल । ‘‘संस्कृति युवा संस्था’’ की ओर से प्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित और 29 वर्ष से अनवरत आयोजित हो रहे राजस्थान गौरव सम्मान समारोह आज अपनी पूर्ण भव्यता के साथ त्रिमूर्ति सर्किल स्थित होटल ग्रैंड उनियारा में आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश की 34 लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को ‘‘राजस्थान गौरव‘‘ के अलंकरण से विभूषित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल माननीय श्री कलराज मिश्र ने कहा कि प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित करना अपने आप में एक अतुलनीय कार्य है और संस्कृति युवा संस्था पिछले 29 वर्षों से राजस्थान की विभिन्न प्रतिभाओं को गरिमापूर्ण तरीके से ‘‘राजस्थान गौरव’’ के अलंकरण से विभूषित कर रही है। ये अपने आप में एक अनूठा कार्य है। उन्होने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का दायित्व युवाओं पर है और जिन्हे आज सम्मानित किया गया है ये सब प्रतिभायें राजस्थान का नाम रौशन कर रही है।  

इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि व्यक्तित्व का सम्मान समाज का दायित्व हैं और इस प्रकार के आयोजनों में ऐसी प्रतिभाओं जो प्रदेश में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत में राजस्थान का नाम रौशन कर रही हैं वे भी प्रोत्साहित होगी और उनके पद चिन्हों पर चलकर युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलेगा। मिश्रा ने कहा कि राजस्थान की परम्परा में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाली कर्मभूमि रही हैं और राजस्थान गौरव से सम्मानित हो रही प्रतिभाओं ने जो प्रदेश का नाम रौशन किया है उससे सम्पूर्ण प्रदेश गौरवान्वित है।

प्रधान संरक्षक एडवोकेट एच.सी. गणेशिया ने संस्कृति द्वारा किये जा रहे कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्कृति द्वारा देश के युवाओं को भारतीय संस्कृति की तरफ पुनः आकर्षित करने के लिए जो प्रयास किये जा रहे हैं वे सराहनीय हैं और युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति का मोह छोड भारतीय संस्कृति का संवाहक बनना चाहिए।

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गौरव धामाणी ने जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान गौरव सम्मान समारोह समिति ने 29 वर्षो के सभी चयनों में पारदर्शिता अपनाई है। इस अवसर पर राजस्थान गौरव से 34 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया हैं।

इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा में सीनियर आई.एस.एस. अजिताभ शर्मा, जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक भारतीय पुलिस सेवा के राजीव पचार, समाज सेवा से बी.पी. शर्मा, ज्योतिष से राम जी पंडित, आवास फाइनेंस लि. के चीफ फाइनेंस ऑफिसर-घनश्याम रावत, भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के आशु सिंह राठौड़, फोर्टी के अध्यक्ष-सुरेश कुमार अग्रवाल, आई.आर.एस.-नितिन कुमार जैमन, जोधपुर में व्यवसाय से राधेश्याम रंगा, बिल्डर एवं आशापूर्णा के चेयरमैन- करण सिंह उचियारडा, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य-पं. ताराचंद शास्त्री, एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक-डॉ. अचल शर्मा, ऐनेक्स हेल्थ केयर के डायरेक्टर-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, भारतीय सेना में कर्नल के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके-कर्नल वी.एस. बालोठिया, मुख्य आयुक्त सीमा शुल्क-धर्मसिंह चेटीवाल, वेडिंग प्लानिंग से रोहित अग्रवाल, यंग एंटरप्रेन्योर-हर्षित जैन, राजस्थान टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष-रासबिहारी मिश्रा, अंतर्राष्ट्रीय शूटर-अनंतजीत सिंह, दैनिक भास्कर के स्टेट एडिटर-श्रवण शर्मा, राजस्थान पत्रिका से गिर्राज शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से शरद पुरोहित, ईटीवी से विष्णु शर्मा, होटल मेट्रोपोलियन के महाप्रबंधक- यतेन्द्र सिंह नेगी, सोशियल वर्कर-संजय सरदाना, खण्डाका अस्पताल के संचालक-डॉ. अशोक खण्डाका, दंत चिकित्सा से डॉ. प्रियंका पाराशर, अंतरराष्ट्रीय भजन एवं मांड गायिका-बेगम बतूल, एंटरप्रेन्योर दुबई से अंकित जैन मच्छी, आईटी प्रोफेशनल-सुदीप तिवाडी, सह-संस्थापक पायरोटेक ग्रुप उदयपुर के डॉ. प्रताप सिंह तलेसरा, व्यवसाय से रविन्द्र प्रताप सिंह, इंटरनेशनल वुडबाॅल प्लेयर-अजय सिंह मीणा को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप प्रज्जवलन राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने किया। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट चित्रा गोयल और प्रदेश महासचिव सुनील जैन, प्रदेश अध्यक्ष गौरव धामाणी ने अतिथियों का स्वागत किया। अन्त में उपाध्यक्ष राष्ट्रीय दिनेश शर्मा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Regards
Lokesh Sharma




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »