अपनी बिटिया की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण का किया अनुकरणीय कार्य
इस तरह समाज को दे सकतें हैं हम नई सोच-नई दिशा
जयपुर हिलव्यू समाचार। नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान एवं सपनाज़ ड्रीम्स चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर ने स्वप्न लोक डाबीच के पास प्राथमिक विद्यालय रैगरो की ढा़णी में स्कूल में बाउंड्री वाल के पास पास अनेक छाया दार पेड़ लगाये व बच्चों को समझाया कि हर बच्चा अपने अपने पेड़ का ध्यान रखें व पानी देते रहें ।बच्चों को खेल खेल में यह सब जानकारी प्रदान की गई।
नर्सरी से पौधे लाना ,फिर डाबीच तक ट्रक में लाद कर लें जाना और मशीन से गहरे गड्ढे खुदवा कर सबमें पेड़ लगाने का पुण्य कार्य श्रीराम कुमार शर्मा जी व नीलम सपना शर्मा ने अपनी सुपुत्री की पुण्यतिथि पर किया । पूर्व में भी उन्होंने विद्यालय को दो पंखे भेंट किये थे व अम्बेडकर पार्क में वृक्षारोपण कर दो बैंच रखवाईं थी ।
श्रीराम कुमार जी पहले आर्मी में अधिकारी थे सेवानिवृत्ति के बाद वे हाईकोर्ट में अधिवक्ता है और समाज सेवा के कार्य में दिन रात जजुटे हुए है ।नीलम सपना शर्मा उनके कंधे से कंधा मिला कर सहयोगरत है ।
नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान की संस्थापक वीना चौहान ने उनके इस नेक व पुण्य कार्य पर भूरी भूरी प्रशंसा की । दुर्लभ है ऐसे कर्मठ दम्पत्ति जो अपनी बिटिया की याद को अक्षुण्ण बनाये हुए है ।समाज को ऐसे कर्मठ लोगों से सदैव प्रेरणा ले कर समाज उत्थान में तत्पर रहना चाहिए ।