जयपुर हिलव्यू समाचार।श्रीराम आशापूरण चैरिटेबल ट्रस्ट और सशक्तिकरण ग्रुप द्वारा आयोजित ‘सावन उत्सव’ का आयोजन 22 जुलाई, 2023 को जयपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस समारोह के अवसर पर श्रीराम आशापूरण चैरिटेबल ट्रस्ट और सशक्तिकरण ग्रुप में उन समाज सेवा और देश सेवा के सभी व्यक्तियों को सम्मानित किया जो समाज में और देश में कुरीतियों को हटाकर नवीनीकरण के आधार पर बदलाव लाने के लिए आम जनता को जागृत करने के उद्देश्य से कार्य में लगे हुए हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहापौर श्री पुनित कर्णावट समाजसेवी राधेश्याम गुप्ता रहे, सभी व्यक्तियों को ट्रस्टी नवीन कुमार भंडारी ने सम्मानित किया उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को यह संदेश दिया कि समाज में प्रगति और विकास के लिए हम सभी को साथ मिलकर काम करना आवश्यक है और इस उत्सव को एक सामाजिक परिवार के रूप में सम्पन्न किया जा सकता है।
सशक्तिकरण ग्रुप की विजिया कोठारी ने महिलाओं के लिए एकजुटता परिचय देने का संकल्प किया और समाज में हो रहे महिला अत्याचार के खिलाफ सबको जागृत किया तत्पश्चात महिलाओं को सेल्फ डिफेंस तथा अवेयरनेस के लिए जन जागृति अभियान की घोषणा की और कहा कि महिला किसी भी तरह की अत्याचारों को नहीं सहेगी पिछले कई वर्षों से हो रहे महिलाओं के ऊपर अत्याचार एक होकर पूरे देश में और समाज में उठाने के लिए प्रतिज्ञा ली।
सुशीला छाबड़ा तथा रतन सोगानी द्वारा मनोरंजक कार्यक्रम का संचालन किया गया। भंडारी ने कार्यक्रम के समापन पर मंच संचालन कर रही नेहा जैन और पायल बैद को पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं समस्त अतिथि व आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।