बंदोली में डीजे एवं हल्दी की रस्म पर भी लगाई रोक
दुल्हन लेकर जानी है तो दूल्हे को क्लीन शेव ही आना पड़ेगा
मध्यम एवं निर्धन तबके को मिलेगी अप्रत्यक्ष रूप से राहत
अब शादी से पहले लड़का-लड़की घूमने नहीं जा पाएंगें
पाली में सीरवी समाज ने उठाया अनूठा व कडा कदम । प्री वेडिंग शूटिंग पर रोक लगाने के साथ ही शादी से पहले लड़का-लड़की के साथ बाहर घूमने जाने पर भी लगाई रोक । सीरवी समाज परगना समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है। सीरवी समाज पदाधिकारियों ने प्री वेडिंग शूटिंग को भी भारतीय संस्कृति के भी खिलाफ बताया है।
पाली की सोनाई मांझी गांव में आयोजित सीरवी समाज परगना समिति की बैठक में
सर्वसम्मति से यह सकारात्मक पहल की गई है। इस बैठक के दौरान विवाह आयोजनों में होने वाले फालतू के खर्चों को कम करने के लिए बंदोली में डीजे एवं हल्दी की रस्म पर भी रोक लगाई है। इसी के साथ दूल्हे को अब इन आयोजनों में क्लीन शेव आने का नियम बनाया गया है ।
बैठक में उपस्थित सिरवी समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि समिति के दायरे में जो गांव शामिल हैं, उन गांवों में रहने वाले समाजबंधु अपने बच्चों के विवाह में प्री वेडिंग शूट नहीं करवाएंगे साथ ही शादी से पहले लड़का व लड़की को एक साथ बाहर घूमने के लिए भी नहीं भेजा जाएगा। गुरु पूर्णिमा के बाद से आयोजित होने वाले शादी समारोह से इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।