जयपुर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए शादी डॉट कॉम व जीवन साथी डॉट कॉम साइट से मोबाईल नम्बर प्राप्त कर व्हाट्सएप पर स्वयं को यू.के. में डॉक्टर (doctor) बताकर शादी करने व भारत में बड़ा हॉस्पीटल खोलने का झांसा देकर साढे छह लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर नाईजीरियन व उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार किया गया है
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी ने शादी डॉट कॉम व जीवन साथी डॉट कॉम साईट से मोबाईल नम्बर प्राप्त कर व्हाट्सएप पर स्वयं को यू.के. में डॉक्टर (doctor) बताकर शादी करने व भारत में बड़ा हॉस्पीटल खोलने का झांसा देकर साढे छह लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर नाईजीरियन ओबी एलेक्स सैमुअल और उसकी महिला मित्र हिनोटोली को गिरफ्तार किया गया है . गिरफ्तार आरोपियों से भारतीय मुद्रा 60 हजार रुपये, नेपाली मुद्रा,नाईजिरियन मुद्रा, एंड्रॉयड, कीपैड मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, सिम कार्ड व पेन कार्ड बरामद किये गये है. आरोपित शातिर नाईजीरियन व उसकी महिला मित्र से पूछताछ की जा रही है.
इस संबंध में एक पीडित महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे व्हाट्सएप पर शातिर बदमाश स्वयं को यू.के में एक नामी डॉक्टर (doctor) बताकर शादी का झांसा देकर कस्टम विभाग व एयरपोर्ट अथॉरिटी के नाम से कॉल कर साढे छह लाख रुपये विभिन्न बैंक (Bank) खातों में जमा करवाकर साइबर ठगी की है.