पेपरलीक पर बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सरकार पर जमकर हमला बोला। कटारिया ने कहा- बड़े शर्म की बात है कि जिन लोगों को केवल दिखाने के लिए पेपरलीक मामले में पकड़ा था, उन सब की जमानत हो गई और डाकू बाहर घूम रहे हैं। जो पांच से सात लाख रुपए लेकर पेपर सॉल्व करवा रहे थे, उनकी जमानत हो गई।
केवल दिखावे के लिए पकड़ा था, आप कुछ नहीं कर पा रहे। जनता हमें और आप दोनों को देख रही है। पेपरलीक के डाकू तभी पकड़े जाते, जब गंभीरता से जांच होती। मंत्री ने केवल सतही जवाब दिया है। बाहर के राज्यों का नाम लेकर आप बच नहीं सकते। इस सदन की कमेटी बनाकर कम से कम परीक्षा प्रणाली को सुधारने का कदम उठाइए। अब तो परीक्षा सिस्टम देखकर बोलने का मन ही नहीं करता। कुछ सुधार होना नहीं है।