द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह के सरगना भूपेन्द्र सारण सहित चार अन्य अभियुक्त गिरफ्तार। फर्जी डिग्रियां बनाने वाले गिरोह का मुख्य अभियुक्त अशोक विजय सहित उसके तीन अन्य साथी कैलाश सिसोदिया, अजय भारद्वाज व प्रमोद सिंह गिरफ्तार।
मुख्य अभियुक्त अशोक विजय लगभग 15 वर्षों से यह कारोबार कर रहा था । इनके पास से विभिन्न संस्थाओं की लगभग 4000 (चार हजार) से अधिक डिग्री / मार्कशीट / सर्टिफिकेट डिप्लोमा / माईग्रेशन व विभिन्न संस्थाओं की 64 मोहरें / स्टाम्प/ हॉलोग्राम, 2 नंबरिंग मशीन एवं फर्जी दस्तावेज बनाने के काम में प्रयुक्त 2 कम्प्यूटर, 1 लैपटॉप, 1 हार्डडिस्क, 586 खाली फार्मेट, खाली कागज तथा 4 प्रिन्टर, 2 स्याही की बोतलें व फर्जी सत्यापन रिपोर्ट बनाने हेतु रखे गये संस्था के लेटर पैड भी बरामद
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्रीमती वन्दिता राणा ने बताया कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सक्रिय नकल गिरोह के अभियुक्त 1. श्रीमती एलची सारण 2. इन्दुबाला 3. मोटाराम 4. दिनेश कुमार खीचड़ 5. रमेश कुमार खीचड़ के कब्जे से फर्जी डिग्रियां व सर्टिफिकेट मिलने पर इन सभी को दिनांक 27.12.2022 को गिरफ्तार कर इनसे अनुसंधान किया गया इनका मुख्य सरगना भूपेन्द्र सारण उस समय मौके से फरार चल रहा था। इस दौरान आरोपी भूपेन्द्र सारण के किसी अन्य मामले में हाईसिक्योरिटी कारागृह अजमेर जेल में होने की जानकारी मिलने पर न्यायालय के आदेश से सरगना भूपेन्द्र सारण को पुलिस थाना करणी विहार के प्रकरण सं. 647/22 में प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर प्रकरण में फर्जी डिग्री/ मार्कशीट के तैयार करने के संबंध में गहनता से पूछताछ कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त भूपेन्द्र सारण ने अनुसंधान के दौरान जानकारी दी कि वह ईमलीवाला फाटक के पास स्थित गणेश नगर थाना ज्योती नगर जयपुर निवासी अशोक विजय से यह फर्जी डिग्रियां/ मार्कशीट/ सर्टिफिकेट लेता था। उक्त जानकारी के आधार पर अशोक विजय की तलाश की गई एवंअशोक विजय तथा उसके इस कार्य में सहायक कैलाश सिसोदिया को तलाश कर गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से फर्जी डिग्रियां/ मार्कशीट/ सर्टिफिकेट आदि बरामद किये गये।
अभियुक्त अशोक विजय व कैलाश ने अनुसंधान के दौरान बताया कि हाल ही में नकल प्रकरण चर्चा में होने के कारण इन्होने अपना ऑफिस सांगानेर में शिफ्ट कर दिया है। इस पर अभियुक्त अशोक विजय के मनभर मैरिज गार्डन पर बने ऑफिस से लगभग 50 विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं की फर्जी दस्तावेजात तैयार करने हेतु पेज शीट रिम, स्याही की शीशियां मिली जिन्हे जब्त किया गया है ।अशोक विजय ने पूछताछ के दौरान बताया की यह कार्य अजय भारद्वाज व प्रमोद सिंह की सहायता से करवाता है। इस पर अजय भारद्वाज व प्रमोद सिंह को गिरफ्तार किया गया।