राकेश बिडावत व रामधन सांसी ने मिडिया को बताई समाज की समस्या
आज भी यह वर्ग झुग्गी-झोपड़ियो, फुटपाथ पर रहने को मजबूर है एंव शिक्षा से वंचित है
राजस्थान मे घुमन्तु समुदाय की जितनी भी घुमन्तु बस्तियो तोड़ी है उनका पुर्नवास हो
जयपुर मे विमुक्त घुमन्तु अर्द्धमन्तु आरक्षण समिति द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई । प्रेस वार्ता को समिति संयोजक राकेश बिड़ावत एंवम प्रकोष्ठ सयोंजक एडवोकेट रामघन देवाराम लुहार सांसी, समिति पदाधिकारी राम किशोर योगी व सह सयोंजक प्रकोष्ठ रामवतार योगी, अशोक सपेरा, ने संबोधित किया।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये राकेश बिडावत व रामधन सांसी ने कहा कि आजादी के स्वाधीनता संग्राम मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले राजस्थान के विमुक्त, घुमन्तु अर्हघमन्तु समुदाय 75 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी इनकी सामाजिक, आर्थिक स्थिति मे सुधार नही है एंव मुख्य धारा से कोसो दूर है जो चिंताजनक है जिस पर केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार द्वारा इनके कल्याणार्थ उचित कदम उठाने की आवश्यकता है |
आज भी यह वर्ग झुग्गी-झोपड़ियो, फुटपाथ पर रहने को मजबूर है एंव शिक्षा से वंचित है । इसलिये राजस्थान मे इन जातियों के लोग इन मापदण्डो के अनुसार काफी कमजोर व पिछडे हुए है | इन घमन्तु लोगो ने देश के द्वारा काला कानून लगाये जाने के कारण इनकी स्थिति दयनीय हो गयी है जिसके कारण आज इनकी ये हालत हो गयी है इस कारण इनको राजस्थान सरकार द्वारा अलग से आरक्षण देने का प्रावधान किया जाए एंव अन्य मांगो को स्वीकार कर इन जातियों को लाभान्वित किया जाए ।
महाराष्ट्र की तर्ज पर राजस्थान में भी विमुक्त घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु जातियाँ को अलग से आरक्षण या हरियाणा, व अन्य राज्यों की तरह ए और बी कैटेगरी के हिसाब से आरक्षण दिया जाये | देश में घुमन्तु समाज पर लगे हैबीच्युल ऑफन्डर एक्ट को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा खत्म किया जाए । आज भी हैवीच्यूअल ऑफेण्डर एक्ट लागू हैं जिसके कारण धुमन्तु समुदाय के बेगुनाह, बेकसूर लोगो को नाजायज प्रताड़ित किया जाता है इसे तुरन्त खत्म किया जाए ||केन्द्र सरकार द्वारा इदाते रिपोर्ट लागू की जाए । इस समुदाय के लिए राजस्थान सरकार द्वारा रोजगार के लिए कोई रोजगार योजना कियान्वित करवाई जाए | राजस्थान मे घुमन्तु समुदाय की जितनी भी घुमन्तु बस्तियो तोड़ी है उनका पुर्नवास करवाया जाए ।