गंगरार थाना पुलिस ने विनोद सालवी हत्याकांड का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिफ्तार कर एक बाल अपचारी को डिटेन किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 25 फरवरी को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश सोनियाणा पुलिया के पास सुनसान जगह पर पडी हुई है। जिसके शरीर पर गंभीर चोटो के निशान है। जिसके बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। बाद में शव की पहचान विनोद सालवी के रूप में हुई। शव की पहचान ने मृतक के पिता बाबूलाल सालवी ने की। इसके बाद बाबूलाल सालवी ने हत्या कीरिपोर्ट थाने में दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ के प्रतापनगर के सिंधी कॉलोनी निवासी भावेश सिंधी उर्फ गुड्डु सिंधी पुत्र हरिश आहुजा, लालजी का खेड़ा निवासी प्रभुसिंह पुत्र गुमानसिंह चौहान सोंधिया, मिठाराम जी खेडा निवासी प्रकाश उर्फ बिनु पुत्र शंभुलाल गुर्जर रिठौला निवासी पुष्पेंद्रसिंह पुत्र प्रत्थेसिंह राजपूत, रेवाडा राशमी निवासी साहिल बैरागी पुत्र राजकुमार बैरागी और गंगरार थाना इलाके के चांदपोल के पास के रहने वाले मनीष उर्फ मोन्टी पुत्र शम्भुलाल सालवी को गिरफ्तार किया व साथ ही एक अन्य बाल अपचारी को डिटेन किया है।