4 म 46 जवाहर नगर एवं C-60 साकेत कॉलोनी आदर्शनगर की अवैध बिल्डिंग्स ,
पार्षदों व आदर्शनगर जोन निगम हैरीटेज की आपसी लाइजनिंग ,आवासीय में व्यवसायिक बहुमंज़िला और ज़ीरो सेटबैक की बिल्डिंग्स ,
पार्षदों व आदर्शनगर जोन निगम हैरीटेज की आपसी लाइजनिंग से बन रही 4 म 46 जवाहर नगर एवं C-60 साकेत कॉलोनी आदर्शनगर की अवैध बिल्डिंग्स ।
जयपुर हिलव्यू समाचार। आदर्शनगर विधानसभा के वार्ड 93 पार्षद नीरज अग्रवाल एवं वार्ड 94 घनश्याम दास चंदलानी लगातार अवैध निर्माणों में लिप्त हैं। स्थानीय विधायक रफ़ीक़ ख़ान के नाम से कूट रहे हैं चाँदी। आवासीय में व्यवसायिक बहुमंज़िला और ज़ीरो सेटबैक बनती इस बिल्डिंग्स के नाम पर पार्षद उठाते हैं लाखों रुपया सरकारी व गैर सरकारी सिस्टम को सेट करने के लिये। और फिर शुरू होता है अवैध निर्माणों का सिलसिला।
जानकार सूत्रों के अनुसार आदर्श नगर जोन नगर निगम हैरीटेज उपायुक्त सुरेश राव के संज्ञान में है सभी मामले लेकिन विधायक रफ़ीक़ ख़ान का दबदबा कार्यवाही नहीं करने देता। नीरज अग्रवाल व घनश्याम दास अपने राजनैतिक रसूख़ के चलते लगातार गुंडाराज फैलाये हुए है। ऐसे में आम जनता के हितों को नज़रंदाज़ करते हुए पूरा सिस्टम भ्रष्टता पर उतर हुआ है।
नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा, मेयर मुनेश गुर्ज़र,विधायक रफ़ीक़ ख़ान के संज्ञान में सारे मामले हैं लेकिन लगता है पूरे सिस्टम को बंदी पहुँच रही है जिसके चलते कार्यवाही के हाथ पैर बाँध दिए गए हैं। सतर्कता शाखा इनके इशारों पर काम करती है।अतः पूरे कुएँ में ही भाँग घुली है। सरकारी सिस्टम की लचरता और नेताओं,पार्षदों व अधिकारियों की भ्रष्टता आम नागरिकों के हितों का लगातार गला घोंट रही है।