आदर्शनगर वार्ड 94 पार्षद घनश्यामदास चंदलानी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते हुए सिंधी कॉलोनी के सर्वानंद पार्क के 30×100 के एरिया में पार्टी कार्यालय का संचालन कर रहे हैं। इस अतिक्रमण पर तो आदर्शनगर जोन पर भी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही बनती है।
घनश्यामदास चंदलानी का जनप्रतिनिधि होकर जनता के हित के विरुद्ध लगातार अवैध निर्माण और अतिक्रमण करना सरकार व प्रशासन की अकर्मण्यता व मिलीभगत को दर्शाता है ।
स्वास्थ्य की दृष्टि से सार्वजनिक पार्कों,उद्यानों, बाग़, बगीचों को खुला रखना जनहित कारी निर्णय रहा है और उच्च अदालत ने तो यह भी कहा है कि “इस तरह के खुले स्थान बढ़ती हुई जनसंख्या के लिए फेफड़े और वेंटिलेटर का कार्य करते हैं।”
Home हिलव्यू जयपुर वार्ड 94 पार्षद घनश्याम दास चंदलानी द्वारा सिंधी कॉलोनी के सर्वानंद पार्क की करोड़ों की ज़मीन पर राजनैतिक पार्टी कार्यालय का संचालन
हिलव्यू जयपुरहिलव्यू प्रमुख ख़बरें
वार्ड 94 पार्षद घनश्याम दास चंदलानी द्वारा सिंधी कॉलोनी के सर्वानंद पार्क की करोड़ों की ज़मीन पर राजनैतिक पार्टी कार्यालय का संचालन
By Shalini ShrivastavaDec 07, 2022, 15:17 pm0
232
Previous Postअतिक्रमणकारी साधु सियारामदास कौआ चला हंस की चाल, कर न सका लेकिन कोई कमाल
Next Postअंकित टाइम्स का झूठा विज्ञापन लगाकर बहुमंज़िला अवैध निर्माण राजापार्क बर्फख़ाना चौराहे पर चरम स्थिति मे