BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

वर्तमान में बड़े मीडिया हाउस से अधिक छोटे मीडिया हाउस निभा रहे हैं सशक्त व ज़िम्मेदार भूमिका : फ़ारुक़ आफ़रीदी (मुख्यमंत्री विशेष अधिकारी)

355

जार के 34वें स्थापना दिवस के अवसर पर बोले आफ़रीदी


जयपुर हिलव्यू समाचार संपादक शालिनी श्रीवास्तव की विस्तृत रिपोर्ट

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के 34 वें स्थापना दिवस का भव्य समारोह गत रविवार 25 दिसम्बर को दोपहर 1.00 बजे राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन, जयपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुनेश गुर्जर मेयर,नगर निगम हेरिटेज,जयपुर एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार अधिकारी फ़ारुक़ आफ़रीदी ने शिरक़त की।


जार के 34वें स्थापना दिवस के इस समारोह में लगभग 40 पत्रकारों का सम्मान किया गया। जिनमें 50 से ज्यादा समय से चलने वाले समाचार पत्र,70 वर्ष की उम्र से ज्यादा वरिष्ठ पत्रकारों एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में कर्मठता से कार्य कर रही महिला संपादकों एवं पत्रकारों का सम्मान किया गया।

सम्बोधन की श्रृंखला में—

◆ मुख्य अतिथि मुनेश गुर्ज़र ने कहा कि वे जार परिवार की सदस्य हैं और हर संघर्ष में वे पत्रकारों के साथ हैं। देश या राज्य की किसी भी उपलब्धि और कमी को उजागर करने का कार्य पत्रकार ही करते हैं और देश की दिशा व दशा तय करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

◆ कार्यक्रम के अध्यक्ष फ़ारुक़ आफ़रीदी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि बड़े-बड़े मीडिया हाउस वह काम नहीं कर पाते जो काम छोटे मीडिया हाउस कर जाते हैं। उनके द्वारा छापी गई सूचनाएं सशक्त व सत्य से परिपूर्ण होती हैं ऐसे में इस ओर ध्यान देने की महत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों के संघर्ष को समझते हैं और सदैव उनके साथ हैं।

◆इसी अवसर पर जार के प्रदेशाध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल ने पत्रकारों के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव और उनकी समस्याओं को मंच पर रखा साथ ही कहा कि पत्रकार संविधान का चौथा स्तम्भ है इसकी सुरक्षा व आवश्यकता दोनों पर सरकार को गहनता से सोचने की आवश्यकता है। पत्रकार की गरिमा की रक्षा व सुरक्षा राज्य नहीं बल्कि देश के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।

◆जार प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा ने आने वाले अतिथि पत्रकारों व मंच का स्वागत भाषण देते हुए पत्रकारों के हित के संबंध में कई बिंदु मंच पर साझा किए। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारों को समानता की दृष्टि से देखा जाए और समानता के अधिकार दिए जाएँ। सूचना जनसंपर्क विभाग में पत्रकारों को लेकर आ रही विसंगतियों को दूर किया जाए।

◆कार्यक्रम के जार प्रदेश संगठन मंत्री दीपक पंवार ने भी पत्रकारों की समस्याओं को अपने उद्बोधन में रखते हुए कहा कि सभी पत्रकार कर्मठता व ज़िम्मेदारी से अपनी जान पर खेलकर कार्य करते हैं और इनकी गरिमा की रक्षा व सुरक्षा के प्रति सरकार की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी है जिस पर हर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है।

◆जिला कार्यकारिणी की उपाध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव ने महिला पत्रकारों की समस्याओं व उनके प्रति समानता के अधिकारों को मंच के सामने रखते हुए सभी अखबारों,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को व यू ट्यूब चैनल्स को एक नज़र से देखने की बात रखी।

इन्हें मिला सम्मान—–
सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार
1 – बी.के.शर्मा
2 – लाल चतुर्वेदी
◆————-◆
50 वर्ष से संचालित अखबार
1 – कामधेनु – राज सिंह,सम्पादक
2 – यादगार – सुरेश शर्मा,सम्पादक
3 – क़िरदार – मोइनुद्दीन,सम्पादक
◆————-◆
सम्मानित महिला पत्रकार

1 – मधुलिका सिंह,डिप्टी एडिटर, हिंदुस्तान एक्सप्रेस

2 – शालिनी श्रीवास्तव संपादक एवम स्वामी हिलव्यू समाचार एवं अधिस्वीकृत संपादक राज.सरकार


3 – माया देवी


4 – नीना वर्मा

◆————–◆
सम्मानित पत्रकार
1 – मुकेश गुर्जर – सवाई माधोपुर
2 – भगवान सहाय – टोंक ज़िलाध्यक्ष
3 – पवन अग्रवाल – टोंक उपाध्यक्ष
4 – लोकेश शर्मा – महासचिव ,चित्तौड़गढ़
5 – श्याम मारू – ज़िलाध्यक्ष, बीकानेर
6 – सुरेंद्र चौहान – ज़िलाध्यक्ष, अलवर
7 – राधेश्याम काला – झालावाड़
8 – बंशीधर जाट – अध्यक्ष, जार जयपुर ग्रामीण


9 – राजेन्द्र शर्मा – सीनियर P.R.O
10 – विनय शर्मा – अध्यक्ष, फुलेरा विधानसभा, जार
11 – रफ़ीक पठान – कोटा
12 – कमल शर्मा – संयोजक, दौसा
13 – निधि सुवालका – कोटा
14 – सी.एम.मारोठिया,जयपुर

◆————–◆
जार प्रदेश कार्यकारणी सदस्य का सम्मान
1 – दीपक पँवार – प्रदेश संग़ठन सचिव
2 – सुभाष मित्रूका
3 – हरिनाम सिंह
4 – सुभाष शर्मा

आर.के.न्याति कोषाध्यक्ष सरिता शर्मा ने किया अतिथियों का सम्मान
◆—————–◆
जार संरक्षक मंडल सदस्य का सम्मान
1 – रवि नैयर – अध्यक्ष, राजापार्क व्यापार मण्डल
2 – महिपाल मकराना
3 – ललित सांचौरा – अध्यक्ष, जयपुर व्यापार मंडल
4 – डॉ बी एस भार्गव – कोषाध्यक्ष, संरक्षक मण्डल
◆——————-◆

जार जयपुर ज़िला टीम का सम्मान

1 – मुकेश मिश्रा – जयपुर ज़िला संयोजक

2 – शालिनी श्रीवास्तव – उपाध्यक्ष

3 – डब्लू गोस्वामी – उपाध्यक्ष


4 – मोहित – उपाध्यक्ष


5 – ब्रजमोहन शर्मा,उपाध्यक्ष


6-ब्रजेश पाठक – महासचिव


7 – कुलदीप गुप्ता – सचिव

8 – दिलनवाज़ अंसारी – सचिव
9- संतोष कृष्ण शर्मा- कोषाध्यक्ष

◆———————◆

मंच पर आसीन अतिथि 

1 – हरि बल्लभ मेघवाल जार प्रदेशाध्यक्ष, राज.
2 – दीपक शर्मा, जार प्रदेश महासचिव
3 – मुख्य अतिथि- मुनेश गुर्जर महापौर, हैरिटेज नगर निगम
4 – कार्यक्रम अध्यक्ष – फ़ारूक़ आफ़रीदी, (मुख्यमंत्री विशेष अधिकारी)

◆—————◆
आगंतुक अतिथि
1.श्याम अग्रवाल – बीजेपी , प्रदेश कोषाध्यक्ष
2.इक़बाल – सीईओ,राज लक्ष्मी महिला अरबन को ऑपरेटिव बैंक
3.जितेंद्र खंडेलवाल अध्यक्ष जोधपुर जार जिला कार्यकारिणी एवं टीम
◆————–◆
एनयूजेआई राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सम्मान
1.रिछपाल पारीक
2.भवानी जोशी
3.भविष्य कुमार भानु
4.गेंदमल पालीवाल

जार कार्यक्रम के नींव की ईंट व मुख्य कड़ियाँ

जार जिला कार्यकारिणी के संयोजक मुकेश मिश्रा ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कार्यक्रम के व्यवस्था को बखूबी संभाला। वे निरन्तर एक माह से कार्यक्रम की तैयारी में जुटे रहे। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ जार की सदस्या सरिता शर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन हर वर्ष की भांति दूरदर्शन के प्रसिद्ध एंकर,होस्ट आरजे एवं जार सचिव कुलदीप गुप्ता द्वारा किया गया




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »