गिरफ्तार बदमाश 007 नाम से चलाते हैं गैंग
बदमाशों ने व्यापारी लाल कुमार को वॉट्सऐप कॉल कर लॉरेंस ग्रुप का बदमाश बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने व्यापारी को दो बार कॉल कर धमकी दी तो पीड़ित लाल कुमार ने 7 अप्रैल को गलतागेट थाने में जाकर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पूरे मामले को लेकर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी गम्भीरता से बदमाशों की तलाश शुरू की। जिस पर आज कमिश्नरेट की सीएसटी ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया।
एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया- मामले की जानकारी मिलने पर कमिश्नरेट की सीएसटी को जांच कर बदमाशों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई। जिस पर सीएसटी में एसीपी चिरंजीलाल मीणा और एसएचओ गलतागेट के मॉनिटरिंग में टीम बनाई गई। गठित टीम द्वारा फिरौती की रकम मांग कर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सूचनाओं को डवलप किया गया। जिस पर पुलिस ने आज हरेन्द्र उर्फ हरि खुडीवाल, रूपेश कुमार, राजू नोगिया, नीरज गिरी को गिरफ्तार किया।
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया- गिरफ्तार बदमाश 007 नाम से गैंग चलाते हैं। 007 गैंग का सरगना हरेन्द्र उर्फ हरि खुडीवाल एवं रूपेश है।