कोटा हिलव्यू समाचार । पत्रकार पवन भटनागर,कैलाशपुरी कोटा / शिक्षा की काशी में शासन-प्रशासन की चल रही। प्रतिस्पर्धा में रेलवे भी भाग लेने से नही चूक रहा है । शास्त्री कॉलोनी स्टेशन क्षेत्र में रेल पटरियों के पास ही नाले का निर्माण किया गया है लेकिन यह निर्माण आधा अधूरा होने के कारण जानलेवा साबित हो रहा है। इस आधे अधूरे निर्मित नाले में मवेशियों का गिरकर मरना तो आम बात है ही स्थानीय निवासियों के नौनिहालों को भी बडे़ ख़तरे का डर चौबीसों घण्टे तीन,सौ पैंसठ दिन बना रहता है।स्थानीय निवासियों में रेल प्रशासन के प्रति भयंकर रोष व्याप्त है।स्थानीय निवासियों का कहना है की रेलवे के कई कर्मचारी भी इस नाले के आस पास ही निवास करते हैं और देर रात ड्यूटी पर आने जाने के इस मार्ग का उपयोग करते हैं जिससे उनको और उनके परिजनों को भी किसी अज्ञात दुर्घटना का सदैव बना रहता है। इस आधे अधूरे निर्मित नाले का पूरी तरह से ढकान नही होने के कारण यह बदबू का भभका भी मारता है जो जन-जीवन के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालता है।आस पास बसे लोगों का कहना है की कई बार शासन-प्रशासन व रेलवे प्रबन्धन को आगाह करने के बाद भी इस गंभीर समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है की शासन प्रशासन और रेलवे प्रबन्धन किसी बड़ी दुर्घटना से जन हानि की बाट जोह रहे हैं।
Special Videoहिलव्यू प्रमुख ख़बरेंहिलव्यू राजस्थान
रेलवे प्रबन्धन कोटा की बड़ी लापरवाही लेगी किसी की जान
By adminJun 22, 2023, 03:18 am0
139
Previous Postराजापार्क माँ वैष्णो देवी मंदिर आठ दिवसीय पाटोत्सव समापन समारोह संपन्न
Next Postविधायक कालीचरण सर्राफ बने भूमाफ़ियाओं के मसीहा