तहसीलदार ने 2 लाख की रिश्वत मांगी, पैसे नहीं थे तो बच्चे ही छोड़ गए
जोधपुर के फलोदी में तहसीलदार ने किसान से 2 लाख रिश्वत की मांग की. राशि नहीं होने के कारण किसान अपने घर के 9 बच्चों को ही अपनी पूंजी बताकर तहसीलदार के ऑफिस में छोड़कर चला गया.
तहसीलदार हुक्मीचंद द्वारा खातेदारी के मामले में रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए पीड़ित किसान परिवार अपने 9 बच्चों को तहसील कार्यालय में ही छोड़ गए। देर रात तक जब बच्चे ऑफिस में हाथों में तख्ती लिए बैठे रहे तो हड़कंप मच गया। इसके बाद उपखंड अधिकारी के मौके पर पहुंचने पर बच्चों को उनके घर पहुंचाया गया। वहीं अब परिजनों के खिलाफ प्रशासन ने भी जेजे एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। ढढू गांव के 13 किसान अपने नौ बच्चों के साथ
फलोदी तहसील कार्यालय में पहुंचे थे। इनका आरोप था कि जमीन बंटवारे के बाद उन्हें मालिकाना हक मिलना था, जिसके एवज में तहसीलदार 2-2 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा है। पैसों का इंतजाम नहीं होने पर वे बच्चों को बतौर गिरवी वहीं छोड़कर जा रहे हैं।
तहसीलदार ने मांगी 2 लाख की रिश्वत, किसान ने अपने 9 बच्चे गिरवी रखे