बिना स्वीकृति रिनोवेशन के नाम पर अवैध कमर्शियल निर्माण निगम प्रशासन नींद में
कुलदीप गुप्ता /हिलव्यू समाचार, जयपुर।
जवाहर नगर रोड, सद्गुरु टेऊँराम मार्ग पर लीला चाय के पास बिल्डिंग बायलॉज के नियमों का मज़ाक उड़ाते हुए भगत किराना जनरल स्टोर के द्वारा किया जा रहा रिनोवेशन के नाम नवनिर्माण वो भी अवैध।
बिना स्वीकृति कमर्शियल निर्माण ज़ोरों पर है और निगम प्रशासन नींद में है या कोई और ही मसला है। बीच सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल बिखेर कर और बिना निगम की परमिशन के निर्माण कार्य बिना किसी रोक टोक के किया जा रहा है। जिससे आम जनता को तो परेशानी हो ही रही है और साथ ही साथ निगम के निर्माण शाखा के राजस्व की भी हानि हो रही है।
न शासन की परवाह और न प्रशासन का डर । बेलगाम घोड़े की तरह बड़ी तेजी से कॉमर्शियल निर्माण कार्य जारी है। आख़िरकार नगर निगम जोन क्यों बनाये गए हैं क्षेत्र अनुसार कि क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण निगम को नज़र ही नहीं आते।
आख़िरकार इन निर्माणाधीन बिल्डिंगों की स्वीकृति क्यों नहीं ली जाती है? ऐसा क्या समझौता होता है कि निर्माणकर्ता डंके की चोट पर कहता है कि शासन-प्रशासन मेरी जेब में है कुछ नहीं होगा! या यूँ कहें कि निगम से ही आश्वसन लेकर और ले-देकर अपने मामलों को ठंडा करवा रहे हैं बिल्डर्स? राजस्व को नुकसान पहुँचाने में इन निर्माण कर्ताओं का बहुत बड़ा योगदान है इन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये जो कि निष्क्रिय सरकार करना नहीं चाहती।