गलतागेट चौराहे पर लाखों रुपया फूँक कर हाईमास्क लगवाने का लॉजिक जनता को समझाएं विधायक रफ़ीक़ ख़ान
जयपुर हिलव्यू समाचार। राहुल गाँधी की राजस्थान यात्रा में राजधानी जयपुर आगमन का रूट कहीं से भी प्लान नहीं है ऐसे में राहुल गाँधी के राजस्थान आगमन की आड़ लेकर,जैन समाज के नाम पर,लाखों रुपये की हाईमास्क लाइट, बिना आवश्यकता के गलतागेट पर लगवाकर, लाखों रुपया फूँक कर लोकार्पण करवाने वाले आदर्शनगर विधानसभा विधायक ज़रा यह सब करवाने का लॉजिक समझाएं आम जनता को।
जहाँ एक ओर नगर निगम हैरीटेज भूखे नंगे होकर ख़ज़ाना खाली होने की दुहाई देता नज़र आता है और दिवाली पर वार्डों में लाइट न दे पाने की मज़बूरी दिखाता है वहीं दूसरी ओर दिखावे के लिए आम जनता के हित में काम आने वाला पैसा बिना ज़रूरत के हाई मास्क लगवाकर लाखों रुपया पानी में बहा देता है?
मेयर मुनेश गुर्ज़र की तो कोई हैसियत ही नहीं है न ही पावर है।दो साल मौन और निष्क्रियता में गुज़ारने वाली मेयर से ख़ास उम्मीदें भी नहीं हैं आम जनता को लेकिन आदर्शनगर विधानसभा विधायक का ये कृत्य बड़ा ही शर्मनाक और अफ़सोस वाला है।
जो जैन समाज करोड़ों अरबों के विशाल मंदिर अपने ट्रस्ट और आपसी सहयोग के दम पर बनाता आया है वह एक लाइट के लिए सरकार से आस लगायेगा बड़ा ही हास्यास्पद ख़्याल है।
विधायक रफ़ीक़ ख़ान लगातार जनता में अपना विश्वास खो रहे हैं बल्कि कहें कि सरकार में अपनी बिगड़ती छवि को नहीं बचा पा रहे हैं बल्कि रफ़ीक़ ख़ान भारत जोड़ों यात्रा की भरी भीड़ में अव्यवस्थाओं को लेकर राहुल गाँधी की फ़टकार का शिकार होकर जग हंसाई का पात्र भी बन गए हैं ।
ऐसे में विधायक रफ़ीक़ ख़ान को आत्ममंथन करने की बेहद आवश्यकता है क्योंकि सूरदास की तरह लगातार रफ़ीक़ ख़ान अपनी जड़ें काट रहे हैं । जिस डाल पर बैठे हैं उसी पर कुठाराघात कर रहे हैं। आम जनता व सरकार का विश्वास खोते दम्भी विधायक रफ़ीक़ ख़ान अगर ऐसे ही रहे तो सरकार व जनता के आक्रोश से आगामी चुनावों में सियासी गलियारों से बेदख़ल कर दिए जाएंगे।