राहुल गांधी की यात्रा में सरकारी खजाने का दुरूपयोग राजस्थान की जनता के धन की बर्बादीः
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सरकार पर लगाए संगीन आरोप
राजस्थान की इस दुर्दशा के लिए गहलोत सरकार उत्तरदायी
राहुल गांधी की यात्रा में सरकारी खजाने का दुरूपयोग राजस्थान की जनता के धन की बर्बादीः उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़* जयपुर हिलव्यू समाचार। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा द्वारा जन आक्रोश यात्रा राजस्थान के सभी जिलों और 200 विधानसभाओं में हो रही है और गांव, ढाणी व शहरों में चौपाल व नुक्कड, यात्रा एवं सभाओं के माध्यम से यह जनता की आवाज़ बनकर कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ आक्रोश है। आज राजस्थान की इस दुर्दशा के लिए उत्तरदायी गहलोत सरकार है। दूसरी ओर नकली हिंदुत्व की बात करने वाले राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा राजस्थान में कांग्रेस जोडो की कृत्रिम यात्रा बनती जा रही है। राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा जिन जिलों से गुज़र रही है सिर्फ़ वही पर नई सड़कें, बिजली व पानी का प्रबंध इत्यादि कार्य किए जा रहे है और बडे बडे मैदानों के समतल और अथाह सरकारी धन का दुरूपयोग कर सजाया जा रहा है, मेरा मुख्यमंत्री से प्रश्न है ये सारा पैसा कहाँ से आ रहा है। जहाँ से राहुल गांधी की यात्रा गुज़र रही है उन जिलो क्षेत्रों की पूर्ति के लिए दूसरे ज़िलो की बिजली की आपूर्ति को रोक राहुल गांधी की यात्रा मार्ग में पड़ने वाले जिलों के स्थानों की पूर्ति की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी जन आक्रोंश यात्रा निकाल रही है, जिसके परिणाम स्वरूप आक्रोश यात्रा शिकायत पेटिका मे लगभग 28 हजार शिकायते मात्र 2 दिनों में लोगों ने डाली है मात्र दो दिनों में इतनी शिकायतों का आना निश्चित रूप से दर्शताा है कि 2023 में भाजपा की तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनेगी। राठौड ने कहा कि काग्रेंस के चुनाव घोषणा पत्र में बेरोज़गारों को रोजगार देने का वादा किया इन युवाओं को रोजगार देना तो दूर बल्कि आज लगभग 32 लाख बेरोजगार युवाओं को गहलोत सरकार से रोजगार की आश है तथा संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया वर्तमान में संविदाकर्मियों द्वारा नियमित करने को लेकर आंदोलन कर रहे है।आज राजस्थान में अपराध और अपराधी दोनों बेकाबू हो गए है, इसकी बानगी राजस्थान के सीकर जिले में एक बेटी को अपने पिता की हत्या होने पर भरे बजार में जमीन पर सिर रखकर रोने को मजबूर हुए। सीकर वारदात के अपराधियों को तो पकडा गया इसकी मूल जड तक पहुंचने में काग्रेंस सरकार असफल है। भाजपा प्रदेश मंत्री एवं पूर्व संसदीय सचिव जितेन्द्र गौठवाल नें प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस की भारत जोडो यात्रा प्रदेश सरकार द्वारा जनता की आवाज़ को बलपूर्वक दबाया जा रहा है, आम जनता सवाईमाधोपुर जिले में हो रहे कुशासन की शिक़ायत राहुल गांधी से करना चाह रही है लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को चिन्हित कर उनकी गिरफ़्तारी की जा रही है।