रामप्रसाद आत्महत्या प्रकरण की 15 दिन में जांच
किरोड़ी ने पहले ही की 50 लाख रुपए सहायता की घोषणा
जयपुर- हिलव्यू समाचार /- शालिनी श्रीवास्तव
रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण मामले को लेकर चल रहा धरना शनिवार को समाप्त हो गया मीणा के परिजनों और सरकार के बीच हुई वार्ता में सभी मांगों पर सहमति बनी है जिसके बाद परिवारजन रामप्रसाद के अंतिम संस्कार को लेकर राजी हो गए हैं मीणा के पैतृक गांव कोटखावदा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा धरना स्थल पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ परिवारजनों और सांसद किरोड़ी लाल मीणा की वार्ता हुई इसमें तय हुआ कि रामप्रसाद आत्महत्या प्रकरण की 15 दिन में जांच करने के बाद जितने भी दोषी है, उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी साथ ही कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का भी रामप्रसाद ने वीडियो में नाम लिया था इसकी भी जांच कराई जाएगी वहीं रामप्रसाद के पुत्र को संविदा पर नौकरी के साथ ही परिवार को एक डेयरी बूथ दिया जाएगा इसके बाद धरना स्थगित कर दिया गया है परिवारजनों को 50 लाख रुपए की सहायता देने की किरोड़ी पहले ही घोषणा कर चुके हैं