कांग्रेस राज में बीजेपी पार्षद बने अतिक्रमणकारी
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना
ईश्वरिय आस्था के नाम पर लोगों की आँखों में धूल
जयपुर हिलव्यू समाचार। शालिनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट / राजापार्क गुरुनानकपुरा के गुरु गोविंद सिंह पार्क पर भूमाफियाओं का कब्ज़ा । सामुदायिक भवन के नाम पर किया जा रहा है पार्क की भूमि पर कब्ज़ा ,सिंधी कॉलोनी सर्वानन्द पार्क राजापार्क के बाद गुरुनानकपुरा के गुरु गोविंद सिंह पार्क पर भूमाफ़ियाओं का अवैध कब्ज़ा ज़ोरों पर ,सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना कर सार्वजनिक पार्क में बन रहा सामुदायिक भवन
राजापार्क के भूमाफ़ियाओं को अवैध कब्ज़े करने की हवा यहीं से मिल रही है कि राजापार्क की आम जनता इन भूमाफ़ियाओं के बढ़ते हौसलों पर लगाम नहीं लगवा रही। निजी संपत्तियों,सरकारी संपत्तियों पर नज़रें गढ़ाए रखने वाले यह भूमाफ़िया अब सार्वजनिक स्वास्थ्य लाभ या सुख-सुविधा के साधनों पर भी सेंध लगा रहे हैं। राजापार्क के गुरु गोविंद सिंह पार्क के मुख्य द्वार पर बाएँ हिस्से में अवैध निर्माण चल रहा है। ठेकेदार से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि यहाँ सामुदायिक भवन बन रहा है। पार्क के ही परिसर में गुरुद्वारा है उसके पास ही यह निर्माण करवाया जा रहा है। ईश्वरिय आस्था के नाम पर लोगों की आँखों में धूल झौंक कर कब्ज़ा करने वाले इन भूमाफ़ियाओं को हर घर,हर मकान,हर लावारिस ज़मीन,सरकारी ज़मीन, सार्वजनिक संपत्ति अपनी नज़र आने लगती है फिर ये भूमाफ़िया खेल शुरू करते हैं अपनी नियत को अंज़ाम देने का।
विधायक कालीचरण सर्राफ़,नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेंद्र सोनी,नगर निगम ग्रेटर मालवीयनगर जोन उपायुक्त महेश मान,पार्षद स्वाति परनामी या कोई भी नेता,जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी इन भूमाफ़ियाओं को नियंत्रित नहीं कर पा रहा ! आखिर क्यों?
उत्तर मात्र इतना है कि इन सबकी भूख मिटाकर इन्हें खरीद लिया गया है। गहलोत सरकार के कार्यकाल में लगातार हो रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण इस सरकार के फेलियर सिस्टम को प्रमाणित करते हैं साथ ही शासन-प्रशासन की मिलीभगत और भ्रष्टाचार को भी उजाकर करते हैं।सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस सरकार की नाक के नीचे बीजेपी विधायक,बीजेपी पार्षद राजापार्क ही नहीं पूरी राजधानी में भूमाफ़िया,अवैध निर्माणकर्ता और अतिक्रमणकारी बने हुए हैं और गहलोत की कांग्रेस सरकार पंगु बनी तमाशबीन बनी हुई है।