पार्षद ,विधायक और नगर निगम ग्रेटर कमिश्नर की सेटिंग से राजापार्क हुआ बर्बाद
राजापार्क गली नम्बर 5,व्यास मार्ग आवासीय प्लॉट 527 पर बिना परमिशन अवैध निर्माण
बिल्डर्स बिल्डिंग बायलॉज की अवहेलना के साथ इनकमटैक्स और निगम को लगा रहे चूना
बहुमंज़िला बिल्डिंग्स के कारण राजापार्क गली नंबर 5 जल्द हो जाएगी ब्लॉक
आम आदमी बड़ी मुश्किल से महंगे दामों में खरीदता है राजापार्क में सपनों का आशियाना
व्यास मार्ग राजापार्क में बन रही बहुमंज़िला बिल्डिंग बनी शहर की सुंदरता पर काला धब्बा
शालिनी श्रीवास्तव / हिलव्यू समाचार, जयपुर। राजापार्क गली नम्बर 5,व्यास मार्ग पर आवासीय प्लॉट 527 पर बिना परमिशन लिए अवैध निर्माण ज़ोरों पर है। आवासीय भूखण्ड में बन रही है मल्टीस्टोरी बिल्डिंग।बिना परमिशन लिए ज़ीरो सेटबैक पर बिल्डिंग बनाकर बिल्डर्स बिल्डिंग बायलॉज के नियम की अवहेलना तो कर ही रहे हैं बल्कि इनकमटैक्स और निगम राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं।
कम लागत में बिल्डिंग बनाकर आम जनता को बेचकर काली कमाई लेकर बिल्डर करोड़पति बन रहे हैं और आम जनता और सरकार दोनों को ठग रहे हैं। आम आदमी महंगे दामों में खरीदता है सपनों का आशियाना और बाद में सीलन के साथ-साथ बिल्डिंग की जर्जर हालात झेलता है कुछ माह बाद से ही।शहर की सुंदरता पर काले धब्बे की तरह है ये अवैध निर्माण बढ़ते जा रहे हैं। शहरी सौन्दर्य की हानि का सबसे कारण यह अवैध निर्माण व अतिक्रमण ही हैं जो बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर बन रहे हैं। मुँह चिढ़ाती ये अवैध निर्माण से बनी बिल्डिंग्स जनप्रतिनिधियों व नगर निगम के भ्रष्टाचार को उजागर करती है |
जयपुर शहर की धड़कन कहा जाने वाला राजापार्क अब ख़त्म होने को है | राजापार्क की गलियाँ हों रहीं हैं ब्लॉक और ब्लॉकेज का कारण है अवैध तरीके से ज़ीरो सेटबैक कर बनती बहुमंज़िला बिल्डिंग्स . मलबा और मेटेरियल पहले करते हैं गलियों को तंग और गंदा और बाद में कारों की कतारें बिल्डिंग के बाहर होतीं हैं पार्क और लगने लगता है आये दिन जाम | राजापार्क मालवीयनगर जोन के हालात यही प्रमाणित कर रहे हैं की पार्षद से लेकर विधायक और नगर निगम ग्रेटर कमिश्नर तक है हो रही है लगातार सेटिंग