राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम‘ के द्वारा प्रदेश भर में जारी पत्रकारिता और साहित्यिक कार्यक्रम के तहत आज रविवार को चित्तौड़गढ़ के होटल ‘द ग्रेंड, एलफ्रेस्को‘ में ‘हिंदी साहित्य का समाज और लोकतंत्र पर प्रभाव‘ विषय पर चर्चा हुई।
इस ‘साहित्य पर चर्चा’ कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ के चर्चित साहित्यकार श्री शिव मर्दुल जी, चित्तौड़गढ़ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य श्री के.सी.शर्मा जी, महाराणा प्रताप कॉलेज के प्राचार्य डॉ गौतम कुकड़ा, साहित्यकार डॉ सुशीला लड्ढा जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ विधायक श्री चंद्रभान सिंह आक्या थे और अध्यक्षता फोरम के संस्थापक श्री अनिल सक्सेना ने की । राष्ट्रीय कवि श्री अब्दुल जब्बार जी ने सरस्वती वंदना की।
साहित्यकार श्री योगेश जी जानी, डॉ रमेश मयंक जी, श्री मुन्ना लाल जी डाकोत, डॉ शुभदा पांडेय, श्री नन्द किशोर निर्झर जी, श्री पंकज कुमार झा , डॉ सी. एल महावर जी , श्री नटवर त्रिपाठी जी, डॉ रविन्द्र उपाध्याय, डॉ गोपाल चौधरी, श्री विकास अग्रवाल, श्री ब्रजेश राठौर, पत्रकार अमित चेचानी , डॉ आशुतोष डागा, शिक्षविद श्री परेश नागर, श्रीमती शांति सक्सेना, श्रीमती शीतल नागर, श्रीअखिलेश श्रीवास्तव , श्री शाश्वत सक्सेना, श्री जीतेश श्रीवास्तव, , श्री सुभाष तिवारी,श्री दीपक मिश्रा , श्री एफ.यादव , श्री विपिन शर्मा, श्यामा जी सोलंकी, घनश्याम जी तोसावड़ा, बालमुकुंद जी कुमावत, शिखा जी, ललित नाथ जी, कांति चंद्र जी शर्मा, राधाकिशन जी साहू, माया जी साहू, सुनील जी बाटु ,पद्मा जी पगारिया, बाल मुकुंद जी प्रधान, राजेश जी गांधी, मनोज त्रिपाठी जी, भरत जी व्यास आदि पत्रकार, साहित्यकार, कलाकार और प्रबद्धजन मोजुद रहे।