राजधानी में देर रात तक चाय की दुकानों पर बदमाशों का जमावड़ा । देर रात तक चाय की दुकानें खुलना और धड़ल्ले से चलना संदिग्ध । आख़िर क्यों रहती है देर रात इन चाय के स्टालों पर भीड़ जमा । चाय स्टालों की क्यों नहीं हो रही फ़ूड टेस्टिंग व अन्य जाँच ।
राजापार्क में देर रात चाय की दुकान पर बदमाशों द्वारा हरप्रीत सिंह पर हमला । हाथापाई और डंडों के हमले से हरप्रीत सिंह के हाथ में हुआ तीन जगह फैक्चर । चाय की दुकान पर लगी सीट पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद । राजापार्क ही नहीं पूरी राजधानी में देर रात तक चाय की दुकानें खुलना और धड़ल्ले से चलना संदिग्ध फिर भी चाय स्टालों की नहीं हो रही फ़ूड टेस्टिंग जाँच ।
आख़िर क्यों बनी रहती है लगातार इन चाय के स्टालों पर भीड़ क्या कभी पुलिस प्रशासन ने जानने की कोशिश की है । राजापार्क मार्केट में देर रात तक खुलने वाली चाय की दुकान पर कुछ युवकों ने हरप्रीत सिंह पर किया हमला । सीट पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद । हाथापाई और डंडों के हमले से हरप्रीत सिंह के हाथ में हुआ तीन जगह फैक्चर ।राजापार्क क्षेत्र के निवासियों ने गुरुद्वारा राजापार्क के सामने गोविंद मार्ग पर किया था चक्का जाम । एसपी ईस्ट राजीव जी पचार और पुलिस प्रशासन ने समझाइश के बाद खुला जाम । एडिनेशनल एसपी ईस्ट अवनीश शर्मा के द्वारा दिए गए आश्वासन के पश्चात की चाय की दुकानें होंगी समय पर बन्द । एसी मार्केट के सामने पुलिस की होगी अब निरन्तर नाकाबंदी । पूर्व विधायक कालीचरण सराफ के नेतृत्व में किया गया धरना प्रदर्शन इसी दबाव के चलते आज तक पकड़े जा चुके हैं चार आरोपी ।