राजस्थान भाजपा में भावी मुख्यमंत्री की दौड़ में सिर्फ एक ही नाम आया सामने जी हाँ सही सुन रहे हैं आप … । वो नाम है जयपुर राजघराने की राजकुमारी दिया का जो की फिलहाल राजसमंद से सांसद है । इनको मोदी व अमित शाह का वरदहस्त प्राप्त है । इनको वसुंधरा राजे का स्थाई विकल्प भी माना जा रहा है । गहलोत व वसुंधरा के सहयोगी रवैये को देखते हुए मोदी व शाह भी वसुंधरा से नाराज बताए जा रहे है ,
जैसे वसुंधरा ने अपने कार्यकाल में राजकुमारी के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए उनके होटल राजमहल पैलेस को सील करने की कोशिश कर इस शाही परिवार के वर्चस्व को नुकसान पहुंचाया था , सूत्रों का कहना है की अब फिर से दोबारा वही प्रयास गहलोत सरकार ने भी करने की कोशिश की है जिसके पीछे वसुंधरा का हाथ बताया जा रहा है । इसकी पुष्टि ऐसे भी होती है क्योंकि कुछ दिनों पहले सचिन पायलट ने भी वसुंधरा पर करप्शन के आरोप लगा कर गहलोत को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है ,
प्रशासनिक अधिकारियों में भी राजे की निरंकुश शासन प्रणाली को लेकर आक्रोश है जिसकी पूर्ति करना असंभव है । राजे पर भी गहलोत की तरह आरोप है की ये कुछ अधिकारियों को आगे करके भ्रस्टाचार को बढ़ावा देती है ।