जयपुर की महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह को बॉडी बिल्डिंग में मेडल मिलने और खेल मंत्री द्वारा सम्मानित करने के मामले में विवाद और बढ़त जा रहा है । राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर फर्जी खेल संघों की जांच करने की मांग की है। साथ ही एसोसिएशन ने प्रिया सिंह को सम्मानित किए जाने पर भी गहरी आपत्ति जताई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव की ओर से दिए गए पत्र में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह को मिस वर्ल्ड बॉडी बिल्डर घोषित किया गया। ये प्रतियोगिता किसी मान्यता प्राप्त संघ न करके एक पंजाब की स्वयं सेवी संस्था नेचुरल बॉडी बिल्डिंग ने करवाया है। जबकि यह संस्था खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त भी नहीं है। और प्रचारित किया जा रहा है की ये देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आई है। वही गहलोत सरकार के मंत्री ने भी बिना जांच किए उनको सम्मानित कर दिया । जबकि ये प्रतियोगिता किसी मान्यता प्राप्त खेल संघ ने नहीं करवाई थी ।बिना प्रतियोगिता की जांच किये मंत्री ने सीएम से मुलाकात भी करा दी। पंजाब के एक NGO ने
महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह को मिस वर्ल्ड बॉडी बिल्डर घोषित कर दिया । और ऐसा माहौल बनाया जैसे कोई अंतर्राष्ट्रीय मैडल जीता है संघ ने कहा कि इससे राजस्थान के खिलाड़ियों को बड़ी निराशा हुई है।
EventsFashion Worldहिलव्यू देश विदेशहिलव्यू प्रमुख ख़बरेंहिलव्यू राजस्थान
महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह के गोल्ड मेडल पर कालिख की बौछार
By adminJan 04, 2023, 02:48 am0
214
Previous Postपत्रकार दंपति से टांटियावास टोल प्लाजा पर मारपीट । महिला की तोडी अंगुली
Next PostCET ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में कपड़े उतार कर लेंगे तलाशी