रजनी विहार के पास खोली शराब की दुकान से स्थानीय लोगों में आक्रोश,रजनी विहार के प्लॉट नंबर 123 में खोली जा रही अंग्रेजी शराब की दुकान ,आबकारी विभाग द्वारा मार्च 2023 में जितेंद्र यादव के नाम से लाइसेंस जारी ,पहले गांधीपथ पर संचालित की जा रही थी उक्त शराब की दुकान स्थानीय विरोध के चलते हुई थी बंद । अब रजनी विहार में खोलने का प्रयास
दुकान के नजदीक है बच्चों के खेलने का मैदान, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट,व इसके नजदीक ही शिव मंदिर,भेरुजी मंदिर और साथ-ही चिकित्सा केंद्र भी है मौजूद ,100 से 150 मीटर की परिधि में ही स्थित है इस कॉलोनी के तीन मंदिर ,शराब की दुकान खुलने से कॉलोनी में असुरक्षा व अनैतिकता का वातावरण बढ़ा ,खेल मैदान में शराब की बोतलों के साथ- बेसुध लोग पड़े रहते हैं ,सट्टा,जुआ जैसी अनैतिक गतिविधियों के होने की बढ़ी संभावनाएं ,आंदोलन के बाद भी बात नहीं मानी गई तो आंदोलन होगा और बड़ा , किसी भी स्थिति में यहाँ शराब की दुकान नहीं खोलने दी जाएगी ।