जयपुर हिलव्यू समाचार।
राज्य सरकार द्वारा मण्डल से 1000 करोड रूपये लिये जाने के विरोध में आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश के सभी मण्डल वृत्त व स्वतंत्र खण्ड कार्यालयों पर काले कपड़े पहनकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। संघ द्वारा आव्हान किया गया कि मण्डल अधिनियम 1970 में किसी भी विभाग अथवा संस्था को जबरन राशि दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। उसके उपरान्त मण्डल प्रशासन सरकार को राशि देने पर आमदा है। जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। यदि सरकार नहीं मानी तो आंदोलन उग्र रूप से किया जायेगा।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दशरथ कुमार कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद प्रदेश महामंत्री प्रदीप शर्मा एवं संघर्ष समिति संयोजक रमेश चन्द शर्मा ने बताया कि विगत चार वर्षो में मण्डल की 30000 करोड़ की सम्पत्तियाँ आधी से भी कम राशि में विक्रय करने के पश्चात भी मण्डल कोष में केवल 900 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति के पश्चात मण्डल को करोड़ो रूपयों की वित्तीय हानि का सामना करना पड़ रहा है। मण्डल की वर्तमान में 2700 करोड़ रूपये की देनदारियाँ हैं और मण्डल कोष में मात्र 1800 करोड़ रूपये जमा है। जिसके बावजूद भी राज्य सरकार मण्डल कोष से 1000 करोड़ रूपये की जबरन लेकर आरएसपीएफ एण्ड एफएसपीएल में जमा कराना चाहता है।
संघर्ष समिति संयोजक रमेश चन्द शर्मा एवं उपाध्यक्ष पंकज गर्ग ने राज्य सरकार की हठधर्मितता के कारण मण्डल की स्थिति दयनीय होने के साथ ही विधायक निवास में दी गई छूट शिक्षक व प्रहरी आवास योजना में दी गई छूट मुख्यमंत्री जन आवास योजना तथा प्रशासन शहरों की ओर आदि योजना में दी गई छूट राशि से मण्डल को करोड़ों की राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है।
संघ के संयुक्त महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि जिस जमीन पर सीटी पार्क और म्यूजिकल फाउण्डटेंन विकसित किया जा रहा है एवं मेट्रों की दी गई जमीन के बदले भी आज तक मण्डल को कोई जमीन मिली है। मण्डल द्वारा राज्य सरकार से 544 करोड़ की भूमि आज तक प्राप्त नहीं हुई है और न ही आईपीडी टाॅवर के निर्माण में मण्डल ने जो राशि दी है उसका भी आज तक पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा नहीं किया गया है। जिससे कर्मचारियों एवं अधिकारियों में आक्रोश है।
राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा 15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में की गई संघर्ष की घोषणा के अनुरूप कर्मचारी दिनांक 18.09.2023 से दिनांक 23.09.2023 तक प्रत्येक दिन काले कपड़े पहनकर ही कार्यालय में उपस्थित होकर सरकार का विरोध करेंगे। साथ ही मण्डल बचाओ अभियान के लिये भी संघर्षरत रहेंगे। प्रदर्शन में कार्यालय मंत्री मो. युसुफ खान प्रचारमंत्री मनुज ठाकुर मुख्यालय कोषाध्यक्ष अनुप कुमार मिश्रा कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन यदुवंशी नवलकिशोर शर्मा मधुर मलिक गणेश सिंह धर्मेन्द्र माथुर सीताराम गोठवाल जयसिंह सहित कई कर्मचारी शामिल हुए।