पे स्केल में परिवर्तन और नवीन पदों के सृजन को लेकर आंदोलन चरम पर
65 दिनों से मंत्रालयिक एकता मंच का धरना लगातार जारी
मंत्रालयिक एकता मंच कई माँगों को लेकर बैठा धरने पर
हिलव्यू समाचार । जयपुर / मंत्रालयिक कर्मचारियों की पे स्केल में परिवर्तन और नवीन पदों का सृजन को लेकर आंदोलन चरम पर है , ग्रेड पे बढ़ाने एवं नए पद सृजित करने हेतु जयपुर के शहीद स्मारक पर लगातार 65 दिनों से मंत्रालयिक एकता मंच का धरना लगातार जारी है ।
एकता मंच कोर कमेटी सदस्य गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अधीनस्थ मंत्रालयिक के पदों को रिव्यू कर पदोन्नति देने की माँग के साथ मंत्रालयिक कर्मचारी 65 दिन से हड़ताल पर हैं। सहायक प्रशासनिक अधिकारी को एल 10 ग्रेड पे 3600 के स्थान पर एल 11 ग्रेड पे 4200 एवं उसी के अनुसार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एल 12 ग्रेड पर 4800, प्रशासनिक अधिकारी को इस एल 16 ग्रेट पे 6600 व संस्थापन अधिकारी को एल 19 ग्रेड पर 7600 तथा उप निदेशक प्रशासन का नवीन पद सृजित कर ग्रेड पे 8700 दिया जाए।अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के ऊपर पद राज्य सेवा में घोषित किए जाएँ और विभागवार नए पदों का सृजन किया जाए।
साथ ही गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मंत्रालयिक एकता मंच इस तरह कई माँगों को लेकर धरने पर है।अभी तक कई मंत्रियों से मिल चुके हैं लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्यवाही या कोई भी लिखित वार्ता अभी तक नहीं हो पाई है। लगातार संपर्क करने पर मुख्यमंत्री महोदय से भी बातचीत हुई और उनकी ओर से कुछ औरआदेश भी हुए लेकिन लिखित रूप में अभी तक हमें कुछ भी नहीं दिया गया सिर्फ़ आश्वासन ही मिल रहे हैं और जब तक लिखित रूप में हमें आदेश प्राप्त नहीं होंगे यह धरना लगातार जारी रहेगा।