खुदकुशी से पहले रामप्रसाद ने एक वीडियो बनाया और वीडियो में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी समेत देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, होटल रॉयल शरेटन के मालिक मुंजी टांक, देवा अवस्थी,लालचंद देवनानी पर परेशान करने का आरोप लगाया
हिलव्यू समाचार-जयपुर । अवैध निर्माणों का गढ़ बनती जा रही राजधानी जयपुर में दलित युवक रामप्रसाद मीणा ने सोमवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले रामप्रसाद ने एक वीडियो बनाया और वीडियो में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी समेत देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, होटल रॉयल शरेटन के मालिक मुंजी टांक, देवा अवस्थी,लालचंद देवनानी पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
वीडियो में उसने बताया कि उसकी जमीन के सभी डॉक्युमेंट होने के बाद भी उसे मकान नहीं बनाने दिया जा रहा।इन लोगों की वजह से मेरी मां गुलाबी देवी और पत्नी सुमन मीणा बीमार रहती है। हर जगह शिकायत देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
मृतक के बेटे अभिषेक मीणा ने बताया कि पापा जानते थे उनकी मौत के बाद पुलिस पूरे मामले को दबा देगी। इसलिए उन्होंने मरने से पहले वीडियो बनाकर दोनों बहनों और मुझे भेजा। पुलिस जब तक मोबाइल को अनलॉक करती और देखती तब तक इस बात का वीडियो सभी तक पहुंच गया। इन लोगों ने पापा को इतना परेशान किया की वह अपनी जान लेने पर मज़बूर हो गये ।
मृतक रामप्रसाद के बेटे अभिषेक मीणा ने बताया कि पापा खुद की ज़मीन पर मकान बनाना चाहते थे। इसे लेकर दादी शनिवार को कैबिनेट मंत्री महेश जोशी से मिली लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। वहीं सुभाष चौक थाना सीआई रामफूल ने बताया कि इन लोगों की कोई माँग नहीं है। ये चाहते हैं कि सरकार से कोई मदद हो जाए। जांच में सामने आएगा की किसने उन्हें परेशान किया है? रामप्रसाद ने क्यों फंदा लगाया? परेशानी या अवसाद का विषय बाद में पता चलेगा यह जांच का विषय है। वीडियो की भी जांच होगी।