डिप्टी रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोयायटी झालावाड़ व अतिरिक्त चार्ज MD भूमि विकास बैंक के
राय सिंह मोजावत व उनकी पत्नी अस्मिता सिंह तहसीलदार झालरापाटन के खिलाफ हुई कार्यवाही
ACB के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि आय से अधिक सम्पति के मामले में राय सिंह मोजावत डिप्टी रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोयायटी झालावाड़ व अतिरिक्त चार्ज MD भूमि विकास बैंक व उनकी पत्नी अस्मिता सिंह तहसीलदार झालरापाटन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। शिकायत सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया। और अधिकारी दम्पती के ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार ACB की झालावाड़, बारां, बूंदी ,कोटा, उदयपुर की 11 टीमों ने झालावाड़, जयपुर व उदयपुर सहित अन्य शहरों में दम्पती के अलग अलग ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की।
सर्च के दौरान अधिकारी दंपत्ति के ठिकानों से 6 प्लॉट, जयपुर, उदयपुर, झालावाड़ में तीन आवासीय मकान, झालावाड़ में फार्म हाउस ,अमझार पैलेस, कुंभलगढ़ में 6.25 बीघा जमीन, सहित परिजनों व रिश्तेदारों के नाम बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले है। जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रूपयों में है। इसके अलावा 44 हजार रुपए नगद, 315 ग्राम सोने के आभूषण, बैंक में जमा करीब 12 लाख रुपए, दो बैंक लॉकर भी मिले हैं। फिलहाल सर्च की कार्रवाई जारी है।