मुंबई में आयोजित होगा राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत-2023
आयोजक राहुल कराड़ से हिलव्यू समाचार की बातचीत के कुछ अंश
राजस्थान विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में हिलव्यू समाचार द्वारा राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत के संबंध में एमआईटी पुणे (महाराष्ट्र इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) के आयोजक राहुल कराड़ से चलते-चलते की गई बातचीत के प्रमुख अंश –
प्रश्न : यह आईडिया कैसे आया कि राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन आयोजित किया जाये?
राहुल कराड़: यह एक ऐसा मंच होगा जो गैर-पक्षपातपूर्ण मंच के माध्यम से देश के विधायकों और एमएलसी को उनकी सरहानीय नीतियों व कार्यों को प्रदर्शित करेगा और आपस में नवीन विचारों का आदान-प्रदान करने का माध्यम बनेगा। बस इसी सोच ने इस सम्मेलन की नींव रखी।
प्रश्न : राजनैतिक पहलू से देखें तो यह बड़ी चुनौती होगी आपके MIT संस्थान के लिए?
उत्तर: निःसन्देह हर नई शुरुआत में चुनौतियाँ होती हैं लेकिन साथ ही अनुभव भी होता है। मीडिया का सहयोग भी इसमें भागीदारी निभाएगा तो यह एक सफल आयोजन बनेगा।
प्रश्न : सभी राजनैतिक दलों को एक मंच साझा करवाना या एकत्रित करना कैसे सम्भव हुआ?
उत्तर : एमआईटी के सभी विधानसभा अध्यक्षों से मुलाक़ात होती रही है इन चर्चाओं से । इन मुलाकातों से ही सम्मेलन की भूमिका बनी और आयोजन की रूपरेखा बनने में भी इन मीटिंग्स का काफी योगदान रहा। भारत की राजनीति के लिए यह एक नया प्रयोग है जो भारत की राजनीति और उसके अस्तित्व को नई दिशा देगा।
प्रश्न : यह प्रोजेक्ट केंद्र स्तर पर पास करवाना कैसे सम्भव हुआ ?
उत्तर : आयोजक राहुल कराड़ मुस्कुराते हुए हिलव्यू समाचार सम्पादक शालिनी श्रीवास्तव की ओर गर्मजोशी से हाथ बढ़ाते हुए और आगे क़दम बढ़ाते हुए बोले कि….प्रोजेक्ट की नींव और उद्देश्य केंद्र के समक्ष मज़बूती से रखे गए बस इसीलिए।
प्रेसवार्ता का विस्तृत वर्णन-
राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत का पहला आयोजन मुंबई में होगा आयोजित ,एमआईटी (महाराष्ट्र इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) पुणे राहुल कराड़ होंगे आयोजक , राहुल कराड़ की उपस्थिति में राजस्थान प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि 15 से 17 जून तक मुम्बई में आयोजित होगा यह सम्मेलन, सम्मेलन में 80 से अधिक समांतर विषयों पर होंगे सत्र,
2005 से शुरू किया गया था विधायक सम्मेलन, पहली बार देश के अलग अलग हिस्सों के विधायक भी होंगे शामिल,
राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानसभा सदस्य विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) लेंगे भाग , हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के 3,000 से अधिक सांसदों के इस साल जून में मुंबई में होने वाले पहले राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत (एनएलसी भारत) के लिए इकट्ठा होने की उम्मीद है।
तीन दिवसीय सम्मेलन में विधायक और एमएलसी मामले के अध्ययन पर चर्चा करेंगे-
◆उत्तराखंड की बेरोजगारी के आंकड़ों को देश में उच्चतम स्तर से नीचे लाने की पहल
◆केरल की कोविड प्रबंधन महामारी
◆ नागालैंड के एक विधायक की कहानी जो एक एक लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण और लाभकारी रोजगार प्रदान करने की विस्तृत योजना। ◆विभिन्न राज्य विधानसभाओं द्वारा समर्थित एनएलसी भारत 15-17 जून तक आयोजित किया जाएगा। ◆एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नेंस, अतुल्य भारत निर्माण फाउंडेशन और भारतीय छात्र संसद संयुक्त रूप से सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। ◆”एनएलसी भारत”विधायकों को सार्थक बातचीत और ज्ञान-साझाकरण के अवसरों में शामिल होने में सक्षम करेगा। कई पूर्ण सत्रों और चर्चाओं में विधायी बहस, कल्याणकारी योजनाओं, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि का सर्वोत्तम उपयोग, और निर्वाचन क्षेत्रों के आर्थिक कल्याण के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग शामिल होगा,
वार्ता के समापन पर आयोजक राहुल कराड़ ने कहा कि यह गैर-पक्षपातपूर्ण मंच विधायकों और एमएलसी को उनकी सराहनीय प्रथाओं को प्रदर्शित करने और नवीन विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एकजुट करेगा। मीडिया इसमें हमको सहयोग करे।