भाजपा राजस्थान के प्रदेश स्तरीय नवमतदाता अभियान के पोस्टर का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने किया विमोचन, कहा, नवमतदाता अभियान विजय संकल्प 2023 और 2024 की ऐतिहासिक जीत में बड़ा कारक होगा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘वाइब्रेंट बॉर्डर विलेज’ अभियान के अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां बीकानेर जिले के बॉर्डर के गांव कालूवाला में 21 जनवरी को रात्रि प्रवास कर लोगों के साथ संवाद करेंगे
जयपुर, 20 जनवरी, 2023l
नव मतदाताओं में लोकतंत्र को लेकर जागरूकता बढ़ाने और नव मतदाताओं का मत प्रतिशत बढ़ाने के संकल्प से भाजपा राजस्थान के प्रदेश स्तरीय नवमतदाता अभियान के पोस्टर का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में विमोचन कियाl इस अवसर पर सतीश पूनियां ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार के कल्याणकारी कार्यों और भाजपा के सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी व्यापक विचार के साथ सामाजिक सरोकारों से पार्टी का नवमतदाता अभियान विजय संकल्प 2023 और 2024 की ऐतिहासिक जीत में बड़ा कारक होगाl
उल्लेखनीय है कि नवमतदाता अभियान के पोस्टर की पंचलाइन ‘नया भारत, पहला मतदान, आओ संवारें राजस्थान’ है, जिसके जरिये नये मतदाताओं को जागरूक कर भाजपा से जोड़ने का प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में नवमतदाता अभियान चल रहा है l
इस अवसर पर नवमतदाता अभियान के प्रदेशभर के जिला संयोजक, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रवण बगड़ी, जिला अध्यक्ष राघव शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे l
नवमतदाता अभियान के प्रदेश संयोजक प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा एवं सह संयोजक युवा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा हैं, जो इस अभियान का पूरे प्रदेश में समन्वय देख रहे हैं lपूरे प्रदेश में 5 करोड़ 25 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें करीब 60 लाख नवमतदाता हैं, इन सभी तक भाजपा को पहुंचना है, इन्हें जागरूक करना है और पार्टी से जोड़ना हैlबता दें कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘वाइब्रेंट बॉर्डर विलेज’ यानि ‘जीवंत सीमांत ग्राम’ इस अनूठे अभियान के अंतर्गत बीकानेर जिले के खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के कालूवाला गांव में सतीश पूनियां कल 21 जनवरी को रात्रि प्रवास व विश्राम करेंगे, वहां गांव के लोगों के साथ संवाद करेंगे, जिसमें केंद्र की श्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगेlसाथ ही ‘वाइब्रेंट बॉर्डर विलेज’ अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय एवं प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी बॉर्डर के विभिन्न सीमांत जिलों में रात्रि प्रवास कर गांव के लोगों से संवाद करेंगे l