बीएमडी फॉउंडेशन टीम ने सड़कों पर निकल कर असहायों की ली सुध |गरीबों को खुशी देने से बड़ा पुण्य कार्य और कोई नहीं- लक्कीराव सीगड़ा
कंपकंपा देने वाली ठंड की रात में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने के लिए बीएमडी फॉउंडेशन टीम ने बहार निकल गरीबों का दर्द समझ सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। बीएमडी फॉउंडेशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व रात्रि को गुरुग्राम शहर में सड़क किनारे फुटपाथ पर सोने वाले बेसहारा जरुरतमंदो को बीएमडी सेवा मिशन मुहीम के तहत कम्बल वितरित कर कर देश एवं समाज को समरूपता एवं सहयोगिता का संदेश दिया गया। इस पुण्य कार्य की अध्यक्षता विनय राव श्यामपुरा ने की | सचिन यादव एवं आशीष चौधरी इस मिशन में सहयोगी रहे |
बीएमडी फॉउंडेशन की टीम से सचिन यादव एवं आशीष चौधरी ने कहा कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है । लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात गुजारते है। असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिस पर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। गरीबों व असहायों को मदद करना हमारी नियती में शामिल है। हमने यह निश्चय किया कि जितना हो सके हम असहायों को ठंड से मरने से बचाएंगे |
बीएमडी सेवा मिशन की अध्यक्षता कर रहे सयोंजक विनय राव ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि पैसे से ही किसी की मदद की जाए,आपके प्यार एवं हौसले से भरे चंद शब्द,आपकी मुस्कराहट,आपका कुछ पल का साथ भी किसी के लिए वरदान बन सकता है। सभी समाजिक लोगो एवं संगठनो को इस तरह के धार्मिक कार्य करने के लिए लगातार प्रयासरत रहना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नेक कमाई से दान जरूर करना चाहिए। गरीब निर्धन व असहाय की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। संसार में किसी को खुशी देने से बड़ा सौभाग्य तथा पुण्य कार्य और कोई नहीं है। यह ईश्वरीय कृपा का ही प्रत्यक्ष उदाहरण है। हम सभी का साँझा सहयोग दूसरों के लिए अनमोल साबित हो सकता है और यही हमारा मूल उद्देश्य है ।
कार्यक्रम के सहयोगी मनीष कौशिक ने समाज के प्रबुद्ध,संपन लोगों से भी अपील की कि जब भी कभी जरूरतमंद गरीब को सेवा करने का अवसर मिले तो पवित्र हृदय से करना चाहिए। असहाय परिवार जो ठंड में गर्म कपड़े के लिए परेशान है उनको चिह्नित कर मदद करने की आवश्यकता है।
बीएमडी फॉउंडेशन के चेयरमैन लक्की सीगड़ा एवं सचिव इंद्रजीत शर्मा ने बताया की फॉउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा यह पवित्र अभियान सम्पूर्ण रूप से जनसहयोग पर आधारित है। ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे जिसमे केवल बीएमडी फॉउंडेशन के सदस्य ही नहीं बल्कि पूरे शहर के वासियों को इस प्रयास के साथ जुड़ने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सेवा मिशन में कपड़े, जूते, बर्तन व अन्य जरूरत का सामान इत्यादि जमा किया जाएगा और निरंतर इनका वितरण जरूरतमंदों को किया जाएगा। इस मिशन के तहत रात्रि में गुरुग्राम की सड़को पर निकलकर झाड़सा चौक,सदर बाजार,न्यू रेलवे रोड,शीतला माता मंदिर,माता चित्तपूर्णी मंदिर,सेक्टर 4 से 7,सेक्टर 15 एवं सेक्टर 31 सहित विभिन्न स्थानों पर फुटपाथ पर सोने वाले लोगो के पास जाकर कम्बल एवं गरम वस्त्र वितरित किए गए |इस अवसर पर मनीष कौशिक,पवन वाही, अंकित, कर्ण राजपूत, शिवम,मनीष सहित अन्य युवा साथियों ने भी नेकी के इस पवित्र काम में आहुति डालकर सहयोग किया।