बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी का वार्षिक शिक्षक सम्मान एवं पुरस्कार सम्मान समारोह संपन्–
पिलानी— बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी का शिक्षक सम्मान एवं पुरस्कार सम्मान समारोह बुधवार को बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के विजय सभागार में बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी के अध्यक्ष श्री युक्त एस के बिरला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि ट्रस्टी श्रीमती सुमंगला बिरला एवं बिरला शिक्षण संस्थान के प्राचार्यगण डॉ एम. कस्तूरी, कैप्टन आलोकेश सेन, धीरेंद्र सिंह, पवन वशिष्ट श्रीमती बबीता सिंह,बिरला म्यूजियम पिलानी के निदेशक डॉक्टर वीएन धोला खंडी, बीईटी पिलानी के मुख्य वित्त अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह गॉड, जनसंपर्क अधिकारी कर्नल शौकत अली, कपिल शर्मा, विजय डालमिया आदि थे।सर्वप्रथम बीईटी पिलानी निदेशक मेजर जनरल एस एस नायर के नेतृत्व में श्री युक्त एसके बिरला जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा श्रीमती बबीता सिंह द्वारा श्रीमती सुमंगला बिरला जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले 130 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बिरला शिक्षण संस्थान में 25 वर्ष व 30 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले चयनित उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले शिक्षकों को नगद राशि शाल ओढ़ाकर कर एंव प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त वी एस राव पुरस्कार श्रीमती अंजू डोगरा, श्रीमती अर्चला वर्मा बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी एवं श्रीमती मीनल शर्मा बिरला शिशु विहार पिलानी को दिया गया। वीएन रत्नाकर एक्सीलेंट इंस्पायरिंग शिक्षक का पुरस्कार अतुल कुमार मिश्र बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी, श्रीमती के के पद्मश्री बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी, एवं श्री प्रकाश चंद्र घड़ियाल पिलानी को प्रदान किया गया।तदुपरांत बिरला बालिका विद्यापीठ के न्यूज़ लेटर एवं डॉ एम कस्तूरी प्राचार्य बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी तथा डॉ रजनीश प्रजापत द्वारा रचित मेडिकल डायग्नोस्टिक (लेबोरेटरी मेडिसिन) कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम हेतु लोकार्पण मुख्य अतिथि एसके बिरला जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बीपीएस पिलानी के बर्सर महेश चंद्र पांडे, जूनियर विभाग की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी गौड, एवं बीईटी विद्यालयों के बर्सर गण उपस्थित रहे। अंत में बीपीएस पिलानी प्राचार्य कैप्टन आलोकेश सेन में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।