जीवन रक्षक ही बन गया जीवन का भक्षक
डॉक्टर को ईश्वर का रूप कहा जाता है लेकिन फोर्टीज़ के डॉक्टर की लापरवाही ने ले ली मरीज़ की जान
ऑपरेशन कैंची हार्ट में छोड़ने से तबीयत बिगड़ी,हुई मौत । बेटे ने कराया मुकदमा दर्ज
हिलव्यू समाचार जयपुर। फोर्टिस अस्पताल की लापरवाही के कारण मानसरोवर में रहने वाले 74 वर्षीय उपेंद्र शर्मा की मौत हो गई। परिवार जनों ने अस्पताल के डॉ. राकेश चित्तौड़ा 29 मई को हार्ट का ऑपरेशन किया था।
ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के चलते ऑपरेशन की कैंची हार्ट में छूट गई । इसके बाद उनके पिता की तबियत बिगड़ गई और 12 जून को उनकी मौत हो गई। डॉक्टर ने इस लापरवाही की जानकारी उन्हें नहीं दी । लेकिन जब उनके पिता का अंतिम संस्कार किया गया और अस्थियाँ लेने जब परिवारजन शमशान पहुंचे तो तब अंतिम संस्कार स्थान पर सर्जिकल कैंची मिली। मृतक के बेटे ने अब जवाहर सर्किल थाने में फोर्टिस अस्पताल के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।