छात्रावास निर्माण समिति ने किया भूमि का निरीक्षण
लक्ष्मणगढ़ 13 दिसंबर। कस्बे में प्रस्तावित महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति के अध्यक्ष व भामाशाह विनोद कुमार गौड ने छात्रावास के उपयोग के लिए लाखों रुपए की भूमि निःशुल्क देने का ऐलान किया है। भामाशाह की घोषणा के बाद प्रस्तावित छात्रावास समिति अध्यक्ष बाबूलाल सैनी के नेतृत्व में भूमि का निरीक्षण किया तथा भूमि चयन सहित छात्रावास की रूपरेखा तैयार करने की योजना पर चर्चा परिचर्चा की। इस अवसर पर उधोगपति भामाशाह समाजसेवी अनिल कुमार बागड़ी, छात्रावास निर्माण के लिए भूमि प्रदान करने वाले भामाशाह विनोद गौड, भंवरलाल सेठों की कोठी, महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष सज्जन कुमार बबेरवाल,झाबर मल सिंगोदिया, महेंद्र कुमार चुनवाल रामस्वरूप पीटीआई, व्यवसायी शुभकरण चुनवाल, फुले ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष मनोज राकसिया,देहात अध्यक्ष विनोद खांखला, भागीरथ गौड़ महावीर जाजम, राकेश गौड़, आदि मौजूद थे।