एसओजी ने कम्पनी मालिक सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार
बदमाशों के पास से भारी मांत्रा में फर्जी पार्सल व अन्य सामग्री जब्त
प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स कम्पनियों के ग्राहकों के डेटा को चोरी कर फर्जी पार्सल भेजकर आम जनता से धोखाधड़ी
एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स कम्पनियों के ग्राहकों के डाटा को चोरी कर फर्जी पार्सल भेजकर आम जनता से धोखाधड़ी करने के संबंधी में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। एसओजी की टीम ने जांच में शिकायत सही मिलने पर बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। ये बदमाश डिजीटल मार्केटिंग कम्पनी की आड़ में ऑनलाईन डिलीवरी / कोरियर प्लेटफार्म पर अलग-अलग नामों से फर्म रजिस्टर करवाई गई। इसके पश्चात् विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के ग्राहकों के डेटा को चोरी से प्राप्त किया गया और देशभर में ग्राहकों को फर्जी सीओडी पार्सल भिजवा कर ठगी की गई।
ग्राहकों को भेजे गये पार्सल, ग्राहकों द्वारा ऑनलाईन आर्डर नहीं किये गए थे ये लोग मात्र ठगी के उद्देश्य से खराब / सस्ते माल के फर्जी पार्सल ग्राहकों को भिजवा कर उनसे सीओडी के नाम पर रकम ठगते थे ।
एसओजी ने जांच में दोषी पाये जाने पर निर्णय जैन पुत्र दीपेन्द्र जैन, दीपेन्द्र जैन पुत्र बाबूलाल जैन, कमलेश सुथार पुत्र कन्हैया लाल, कुलदीप पुत्र कन्हैया लाल, अभिषेक पुत्र सीताराम को गिरफ्तार किया आरोपियों के पास से 55 कट्टों में 9444 पार्सल पैकेट, 27 कट्टों में रिटर्न पार्सल पैकेट, 01 कट्टा पैकिंग पॉलीथिन की थैलियां, एक कार्टुन लेबल रॉल व कार्बन रॉल, एक होण्डा सिटी कार 01 कम्प्यूटर सिस्टम, 03 लैपटॉप, लेबल प्रिन्टर, सामान्य प्रिन्टर, 07 मोबाईल फोन, 03 लाख 70 हजार रूपये नगद व संदिग्ध हिसाब किताब के रजिस्टर बरामद किये हैं । गिरफ्तार आरोपीयों से लगातार पूछताछ की जा रही है कि वो किस प्रकार से ग्राहकों का डेटा चोरी कर फेक पार्सल बनाकर सीओडी के नाम पर ग्राहकों से ठगी को अंजाम दे रहे थे।